मध्यप्रदेश
Sutra Breaking : धार में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क
धार जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
Dhar(मध्य प्रदेश) : मौसम विभाग ने धार जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिले में ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) घोषित कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि पुलियाओं पर पानी भरने की स्थिति में उन्हें पार न करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की निगरानी
जिला प्रशासन बारिश से प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रख रहा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
इंदौर संभाग
जनजातीय गौरव दिवस पर समारोह, दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे सीएम-राज्यपाल, 334 करोड़ के भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे
– जनजातीय विकास मंच लालबाग से निकलेंगे शोभायात्रा
– आयोजन स्थल पर 600 पुलिस जवान तैनात, पूरा एरिया नो फ्लाईग जोन
धार. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शहर के पीजी कॉलेज मैदान पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन होने जा रहा है। आज कुछ घंटे बाद पीजी कॉलेज मैदान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल सभा को संबोधित करेंगे। आयोजन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस से तैनात की गई है। पूरे एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। जनजातीय गौरव दिवस को लेकर जनजातीय विकास मंच द्वारा शहर के लालबाग से शोभायात्रा निकलेगी, जो आदर्श सड़क होते हुए आयोजन स्थल पीजी कॉलेज मैदान पहुंचेगी, जहां पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजन होगा।
यह पहला मौका है, जब जनजातीय गौरव दिवस को वृहद पैमाने पर आयोजित कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम धार में किया जा रहा है। इसमें जनजातीय परंपरा, संस्कृति और इतिहास से रूबरू करवाने के लिए ट्राइबल गैलरी का निर्माण भी हुआ है। कार्यक्रम में धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार किया गया विजन डॉक्यूमेंट का भी विमोचन किया जाएगा।
भूमिपूजन-लोकार्पण भी होगा
- कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. 57 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनकी लागत 334.36 करोड़ रुपए है।
- इसके तहत 24 कार्यों का भूमिपूजन होगा। इसकी लागत 116.7 करोड़ रुपए है। जबकि 217.66 करोड़ के 33 कामों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे।
- आयोजन के तहत सिकल सेल उन्मूलन-2047 डाक टिकिट का विमोचन भी होगा। हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल का वितरण भी करेंगे।
ये जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह सहित नेता प्रतिपक्ष व गंधवानी विधायक उमंग सिंघार, जिपं अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा, धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर, कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह बघेल, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत व मनावर विधायक हीरालाल अलावा भी उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश
बाबा सिद्धीकी हत्याकांड : उज्जैन में मुंबई क्राइम ब्रांच की छापेमारी, होटलों और धर्मशालाओं की तलाशी
बाबा सिद्धीकी की हत्या में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने उज्जैन में डाला डेरा
बाबा सिद्धीकी की हत्या के आरोपी की तलाश।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने उज्जैन में छापेमारी शुरू की।
आरोपी UP के बहराइच का बताया जा रहा है।
उज्जैन। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार एक आरोपी के उज्जैन में होने की आशंका जताई गई। इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को उज्जैन पहुंची है। स्थानीय पुलिस की मदद से स्टेशन, देवासगेट, महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटल, लाज, धर्मशालाओं में मुंबई क्राइम ब्रांच हत्यारोपित की तलाश कर रही है।
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आशंका जताई गई कि आरोपी मुंबई से भागकर उज्जैन आ गया है। वह उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने वहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी की तलाश है।
मुंबई से पुलिस की एक टीम पहुंची उज्जैन
बता दें कि मुंबई में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तीन लोगों ने अंजाम दी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीसरा अभी फरार है। उसकी तलाश में मुंबई पुलिस ने देश के कई शहरों में अपनी टीमें भेजी हैं। इसी कड़ी में एक टीम उज्जैन भी पहुंची। बताया गया है कि टीम आरोपी की तलाश में अभी यहां डेरा डाले रहेगी।
सोर्स – नईदुनिया
मध्यप्रदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई पुलिस की टीमें ओंकारेश्वर और उज्जैन में कर रही सर्चिंग
तीसरे आरोपी शिवा गौतम की मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में छिपे होने की खबरें
Baba Siddiqui Murder Case : महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार अब मध्य प्रदेश से भी जुड़ गए हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि मर्डर केस का तीसरा आरोपी शिवा गौतम मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा बैठा है। इसी के चलते मुबंई क्राइम ब्रांच की अलग अलग टीमें सूबे के उज्जैन, नागदा, हरसूद, हरदा के साथ-साथ खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आरोपी को तलाश रही हैं।
कथित रूप से बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गो ने बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो संदिग्ध आरोपी धर्मराज और गुरमेल मुंबई पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि तीसरे और चौथे आरोपी को पुलिस अभी तलाश रही है। तीसरे आरोपी शिवा गौतम को पुलिस एमपी में तलाश रही है, जबकि चौथे आरोपी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने जीशान अख्तर नाम से चौथे आरोपी की पहचान की है।
पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ जारी – गौरतलब है कि हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और तीसरे और चौथे आरोपी की लगातार छानबीन की जा रही है। महाराष्ट्र पुलिस को मिली खूफिया टिप के अनुसार, हत्या का तीसरा आरोपी शिवा गौतम मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा बैठा है। खुफिया रिपोर्ट का यहां तक दावा है कि, फरार हत्यारा किसी धार्मिक स्थान पर छिपा हो सकता है।
ओंकारेश्वर और उज्जैन में सर्चिंग – |सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियां फरार आरोपी शिवा की तलाश के लिए खंडवा जिले में पहुंची है। साथ ही विश्नोई बहुल इलाके जैसे- हरसूद और हरदा में भी शिवा की तलाश की जा रही है। यहां हर इलाके में इंटेलिजेंस की नजर बनी हुई है। साथ ही, आरोपी की तलाश उज्जैन में तो की ही जा रही है। साथ ही, एक टीम नागदा में भी तलाश कर रही है। जबकि एक टीम ओंकारेश्वर में आरोपी को तलाश रही है। अबतक सामने आए अपडेट के अनुसार, पुलिस द्वारा उज्जैन में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। पुलिस को आशंका है कि वो वो लोग विश्नोई गैंग से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
- – सोर्स पत्रिका न्यूज वेबसाइट
-
धार4 months ago
CM visit In Amzera : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमझेरा, मिथ्या तोड़ कर लगाएंगे विराम….ढ़ाई घंटे रुकेंगे अमझेरा
-
धार4 months ago
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज अमझेरा की मिथ्या को लगाएंगे विराम
-
धार4 months ago
Sutra LIVE : स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय घेरा
-
धार4 months ago
धार में सड़क हादसा : दो पुलिसकर्मियों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
-
धार4 months ago
SUTRA NEWS : बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन खिंचकर ले बड़ा बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना
-
धार3 months ago
दर्दनाक हादसा : गणपति घाट पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर, हादसे में मां और 7 साल के मासूम की मौत, दो गंभीर घायल
-
धार4 months ago
SUTRA NEWS : चिड़ी नदी उफनने से पानी में डूबी पुलिया को पार करने के चक्कर में नदी में बहे चार बच्चें….एक अब भी लापता
-
बिजनस3 months ago
SUTRAA STOCK MARKET ANALYTICS : JIOFIN खरीदें या इंतजार करें, जिनके पास है वह होल्ड करें या बेच दें?