धार
Sutra LIVE : स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय घेरा
– कांग्रेस को रोकने गेट पर लगाया बैरिकेड, सड़क पर बैठकर कांग्रेस नेताओं ने की नारेबाजी
Dhar. धार जिला युवक कांग्रेस द्वारा बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी के नौगांव स्थित कार्यालय का घेराव किया गया। युवक कांग्रेस द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों से विविकं अवैध वसूली कर रही है। भारी भरकम बिजली बिल दिए जा रहे हैं। इससे आम व्यक्ति परेशान हैं। बिजली बिल की रकम स्मार्ट मीटर लगने के बाद दोगुनी हो चुकी हैं।
प्रदर्शन में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य मनोज गौतम, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित कामदार, शहर अध्यक्ष टोनी छाबड़ा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अभिनव बिंजवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता लालबाग से रैली के रूप में नौगांव स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचे।
जमीन पर बैठकर की नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने विद्युत वितरण कंपनी के गेट पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो कार्यालय के भीतर जाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक प्रदर्शन चला, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार को जमकर घेरा। अंत में विविकं अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
इसलिए है विरोध
दरअसल विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पूरे शहर में 15 हज़ार से अधिक मीटर लगाए जाना हैं। शहर के कई इलाकों में मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि कुछ इलाकों में मीटर लगाने का काम जारी है। इन स्मार्ट मीटर के कारण बिजली के बिल कई गुना तक बढ़ कर आ रहे हैं।
धार
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
हॉस्पिटल संचालक आशीष चौहान की शिकायत पर की गई कारवाई, शिकायत बंद करने के लिए मांगे थे 25 हज़ार
धार. लोकायुक्त पुलिस ने अब से कुछ देर पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी को 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर यह कारवाई की गई है।
धार के श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान ने आरोपी डॉ. मोदी पर हॉस्पिटल से जुड़ी शिकायतों को खत्म करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। चौहान की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त इंदौर ने जांच शुरू की और पाया कि शिकायत सही है। शुक्रवार को अब से कुछ देर पहले लोकायुक्त की एक टीम ने डॉ. मोदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी डॉ. सुधीर मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने डॉ. मोदी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
ट्रेप दल : इस कार्रवाई में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, शैलेन्द्र वघेल, चेतन परिहार, श्रीकृष्णा अहिरवार शामिल थे।
धार
SUTRA NEWS : बांग्लादेश की घटना पर हिंदू समाज में आक्रोश, उदय रंजन क्लब मैदान पर हिंदूत्व का एकत्रिकरण….सौंपा ज्ञापन
सामाजिक कार्यकर्ता ललित कोठारी ने कहा – बांग्लादेश में एक समय 22 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन अब हम 7 प्रतिशत हिंदू ही रह गए
धार का उदय रंजन क्लब मैदान हिंदू एकता का बना गवाह, बाजार बंद रखकर लोगों ने धरने व रैली में की सहभागिता
धार. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं को लेकर जिले के सकल हिंदू समाज ने एकजुटता दिखाई। इस प्रदर्शन का गवाह बना धार का उदय रंजन क्लब मैदान, जहां हजारों हिंदुओं ने यह संदेश दिया कि वे एक हैं और बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं। इस महान संकल्प शक्ति के आयोजन में मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
इस मौके पर हिंदू समाज द्वारा आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए मांडू के महंत नृसिंहदास महाराज ने कहा “हम संगठित होंगे तो जिहाद को हम दबा सकेंगे। हम एकजुट होकर खड़े रहेंगे तो हम अपने बांग्लादेशी हिंदू भाइयों के साथ खड़े रहेंगे। उन पर होने वाले अत्याचार वास्तव में धर्म के खिलाफ हैं और हमारा यही संकल्प है कि अधर्म का नाश होंगा।”
कार्यक्रम में महंत नृसिंहदास महाराज ने बुधवार को यहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को संबोधित किया। उन्होंने कहा विश्व में भारत हमेशा विश्व गुरु रहा है और रहेगा। हम यह सुन रहे हैं कि “हम बंटेंगे तो कटेंगे,” लेकिन आज हमें संकल्प लेना है कि हम बंटेंगे नहीं, यह हमें तय करना है। सकल हिंदू समाज की शक्ति के संगठित रहने के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना होगा। यह भय हमारे प्रति है कि जब हम एक होंगे, तो विश्व का क्या होगा? इस सृष्टि पर संपूर्ण राज्य हिंदू का ही रहा है। हर जगह हम सनातन संस्कृति को लेकर विश्व के हर पटल पर खड़े रहे हैं और विश्व गुरु के रूप में खड़े रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं हमारी इन शक्तियों को दबाने के लिए, हमारे अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने के लिए हम पर समय-समय पर यह अत्याचार हुआ है।
नारी को रणचंडी बनना होगा
इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए अमृता दीदी ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर नरसंहार हो रहा है, वहां महिलाओं की अस्मिता लूटी जा रही है। ऐसे में भारत देश की नारी को रणचंडी बनना होगा और यदि मातृशक्ति रणचंडी बन गई, तो हम बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों के साथ होने वाले अत्याचारों को नहीं होने देंगे। यह राम का देश है, यहां हम संगठित हैं, तो हमारे लोगों को प्रताडि़त नहीं होने देंगे। इसके लिए जागरण बहुत जरूरी है। यह राजा भोज की नगरी है और यहां से जो जागरण होगा, वह न केवल देश में बल्कि दुनिया तक पहुंचेगा।”
हिंदू समाज के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता ललित कोठारी ने कहा बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, हम सभी उनसे परिचित हैं। न केवल बांग्लादेश में, बल्कि भारत में भी कट्टरवादी ताकतें अत्याचार कर रही हैं। इसलिए हमें एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा बांग्लादेश में एक समय 22 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन अब हम 7 प्रतिशत हिंदू ही रह गए हैं। इसी तरह की स्थिति चिंताजनक है। पूरी दुनिया में ईसाइयों के लिए बड़ी संख्या में देश हैं। इसी तरह से मुसलमानों के लिए 57 से अधिक देश हैं, लेकिन हिंदुओं के लिए केवल एक भारत देश है। इस भारत देश को ही बांग्लादेशी हिंदुओं की भी रक्षा करनी होगी। हमें संकल्प लेना होगा कि हम एक रहेंगे।”
कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया
इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक उदय वडऩेरकर ने ज्ञापन का वाचन किया। उसके बाद जिले का संगठित हिंदू समाज, जिसमें महिलाएं, पुरुष और हर वर्ग के लोग शामिल थे, भगवान ध्वज और राष्ट्रध्वज के तले एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। यह एकता इस बात का प्रमाण थी कि अब बांग्लादेश में ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया के किसी भी कोने में होने वाले हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ यहां का हिंदू समाज उसके सहयोग, साथ और रक्षा के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में मंचासीन यशवंतगंज गुरुद्वारे के ज्ञानी दरबार सिंह, हटवाड़ा गुरुद्वारा के मनजीत सिंह, ओम पर्वत ज्ञानपुर के महंत हरिहीरानंद महाराज थे। संचालन कवि पंकज प्रसून ने किया।
धार
महिला थाने की सरहानिय पहल : पहले प्रकरण में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय से दिलाई 10 साल की सजा
दूसरे प्रकरण में दो साल की शादी के बाद दंपत्ति के रिश्ते में आई दरार, काउंसलिंग के बाद दोनों खुशी-खुशी लौटे
धार जिले में महिलाओं के प्रति अपराध और दंपत्ति विवाद के बढ़ते आंकाड़ो के बीच महिला थाने ने काउंसलिंग के जरिए त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाए है। पुलिस ने पहले प्रकरण में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय से 10 वर्ष का सश्रम कारावास और दूसरे प्रकरण में दंपत्ति की काउंसलिंग कर उन्हें पुनः मिलवाया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना धार द्वारा समाज में महिलाओं के विरुद्ध अपराध घटित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर सजा दिलवाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
पहला प्रकरण – शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पहले प्रकरण में आवेदिका नैना (परिवर्तित नाम )द्वारा वर्ष 2023 में महिला थाना पर आरोपी नारायण ग्राम मसानिया के विरूद्ध मारपीट एवं उसकी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्टें महिला थाने पर की थी। अपराध गंभीर प्रवृति का होने पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान सामने आया कि आरोपी करीब डेढ़ साल से पीडिता को शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा और शादी का प्रस्ताव रखने पर पीड़िता के साथ मारपीट एवं गाली गलौज कर प्रताड़ित करने लगा।
प्रकरण की संपूर्ण विवेचना निरीक्षक रेनू अग्रवाल द्वारा की गई। विवेचना पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र ही चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिस पर मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश रेखा चंद्रवंशी की कोर्ट में आरोपी नारायण को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी गई है।
दूसरा प्रकरण – दो साल की शादी में ही दंपत्ति के रिश्ते में आई दरार, महिला पुलिस थाने ने पुनः मिलाया
दूसरे प्रकरण में आवेदिका नीलम (परिवर्तित नाम) द्वारा महिला थाना धार पर एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उसने बताया कि हमारी शादी दो वर्ष पहले हुई थी । हम लोग शादी के कुछ टाइम तक अच्छे से रहे उसके बाद आवेदिका का पति शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट कर मुझे आए दिन मानसिक एवम् शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करते हैं। मेरे परिवार ने भी मेरे पति को समझाने की कोशिश की किंतु वह नहीं माना। महिला थाना प्रभारी रेणू अग्रवाल द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
टीम ने दंपत्ति को थाने पर बुलाया एवं दोनों की अलग-अलग समस्याओं को सुना। दंपत्ति की कई चरणों की काउंसलिंग की गई। महिला थाना टीम की काउंसलिंग में पति द्वारा पत्नी को आश्वासन दिया गया कि वह भविष्य में वह अपनी पत्नी को पूरे सम्मान के साथ रखेगा और उसके साथ हंसी-खुशी जीवन निर्वाह करेंगा। काउंसलिंग के बाद दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी थाने से विदा किया गया।
-
धार4 months ago
CM visit In Amzera : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमझेरा, मिथ्या तोड़ कर लगाएंगे विराम….ढ़ाई घंटे रुकेंगे अमझेरा
-
धार4 months ago
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज अमझेरा की मिथ्या को लगाएंगे विराम
-
धार4 months ago
धार में सड़क हादसा : दो पुलिसकर्मियों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
-
धार4 months ago
SUTRA NEWS : बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन खिंचकर ले बड़ा बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना
-
धार3 months ago
दर्दनाक हादसा : गणपति घाट पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर, हादसे में मां और 7 साल के मासूम की मौत, दो गंभीर घायल
-
मध्यप्रदेश4 months ago
Sutra Breaking : धार में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क
-
धार4 months ago
SUTRA NEWS : चिड़ी नदी उफनने से पानी में डूबी पुलिया को पार करने के चक्कर में नदी में बहे चार बच्चें….एक अब भी लापता
-
बिजनस3 months ago
SUTRAA STOCK MARKET ANALYTICS : JIOFIN खरीदें या इंतजार करें, जिनके पास है वह होल्ड करें या बेच दें?