Connect with us

फेक न्‍यूज एक्‍सपोज

आप भी पकड़ पाएंगे फेक न्यूज! इन 5 टूल्स से होगा झूठ का पर्दाफाश

Published

on

Fake News: फेक न्यूज का इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. फेक न्यूज में सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि आप इसके सोर्स को असानी से पता नहीं कर सकते, जिस वजह से फेक न्यूज बनाने वाले लोग ज्यादातर समय कानून के शिकंजे से दूर रहते हैं. इसलिए हम आपके लिए फेक न्यूज की जानकारी करने के कुछ टूल्स की जानकारी लेकर आए हैं.
Fake News: फेक न्यूज का बाजार आज के समय में तेजी से फैल रहा है. सोशली मीडिया तक लोगों की पहुंच आसान होने की वजह से फेक न्यूज पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लगाई जा सकती, लेकिन आप सतर्क हैं, तो फेक न्यूज आपका कुछ भी नुकसान नहीं कर सकती. इसलिए हम आपको फेक न्यूज का पता लगाने की कुछ ट्रिक यहां बताने जा रहे हैं, जिनको यूज करके आप आसानी से पता कर सकते हैं कि न्यूज सही है या ये फेक है.

फेक न्यूज की रीच को बढ़ाने के लिए इसमें फोटो और टेक्स्ट दोनों का इस्तेमाल किया जाता है और कोशिश की जाती है कि फेक न्यूज में इस्तेमाल होने वाला फोटो काफी अट्रेक्टिव हो. अगर आपको किसी न्यूज में लग रहा है कि ये फेक है तो आप यहां बताएं तरीकों से इसके बारे में पता कर सकते हैं.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च

गूगल के इस टूल की मदद से आप फेक न्यूज के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको फोटो और टेस्क्ट को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में अपलोड करना होगा. इसके बाद कुछ देर इंतजार करने के बाद आपको इसके बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी.

यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च

ये रूसी सर्च इंजन है जो काफी हद तक गूगल की तरह काम करता है. इसमें भी आपको फोटो या फेक न्यूज का यूआरएल अपलोड करना होगा है. इसके बाद कुछ सेकेंडस की प्रोसेस के बाद आपके सामने फेक न्यूज से संबंधित जानकारी आ जाती है.

TinEye

इसके जरिए आप केवल पिक्चर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. TinEye आपको ऑनलाइन सर्च करने पर मिल जाएगा, जिसमें आप फोटो और उसका लिंक शेयर करके फेक न्यूज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट बिंग

बिंग रिवर्स इमेज का उपयोग करके फोटो की जांच की जा सकती है. इसका उपयोग Google और Yandex रिवर्स इमेज सर्च के समान किया जा सकता है.

पिक्सी

पिक्सी एक ऑनलाइन सर्विस है जो फोटोग्राफरों को उनकी पिक्सर को ट्रैक करने और यह देखने की अनुमति देती है कि उनका उपयोग कहां और कैसे किया जा रहा है. इस वेबसाइट का उपयोग करते समय आपको अकाउंट में लॉगइन करना होगा. एक बार जब आप फोटो अपलोड कर देते हैं, तो वेबसाइट को परिणाम प्राप्त करने में कुछ समय लगता है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.