Connect with us

धार

SUTRA BREAKING : मिठाई में मिलावट का मामला : बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर विभाग ने की कार्रवाई

Published

on

शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम ने की कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए भिजवाए

Dhar : शहर के तोरनोद ब्रिज स्थित एक रेस्टोरेंट में मिठाई में मिलावट की आशंका के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है। एक 6 वर्षीय बच्चे की तबीयत मिठाई खाने के बाद बिगड़ने पर परिजनों ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि यह प्रतिष्ठान किसी रूपा महाराज द्वारा संचालित किया जाता है। कार्रवाई के वक्त मैनेजर जेठाराम प्रजापत की मौजूदगी में टीम ने सैंपल लिए है। हालांकि खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम ने जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस जारी है, उनके खिलाफ केस बनाया है। इस कारण तोरनोद ब्रिज स्थित चावड़ी फूड प्लाजा में चावड़ा होल्ट एंड फैमेली रेस्टोरेंट के लाइसेंसधारी लखन चावड़ा, ओंकार चावड़ा के खिलाफ भी टीम ने कार्रवाई की है। मौके से टीम ने मलाई बर्फी, खोपरा पाक व सेंव के नमून लिए है। सेंव के पैकेट पर बैच नंबर, निर्माण तिथि व उपयोग तिथि नहीं होने के कारण कार्रवाई की गई है। सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट से मलाई बर्फी, खोपरा पाक और सेंव के नमूने लिए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताती है। खाद्य पदार्थों में मिलावट एक गंभीर अपराध है और इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

सेंव के पैकेट पर नहीं थी आवश्यक जानकारी

जांच के दौरान पाया गया कि सेंव के पैकेट पर बैच नंबर, निर्माण तिथि और उपयोग तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी नहीं थी, जो कि नियमों का उल्लंघन है।

क्या कहते हैं अधिकारी

यह कार्रवाई वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्मला सोनकुंवर व अभिहित अधिकारी सचिन लोंगरिया ने की। अभिहित अधिकारी सचिन लोंगरिया ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय सावधानी बरतें और खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।

  • खाद्य सुरक्षा : खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
  • जागरूकता : लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक होना चाहिए।
  • शिकायत : अगर आप किसी खाद्य पदार्थ से अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो आप खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धार

जय बापु, जय भीम, जय संविधान, अभियान यात्रा : यूकां प्रदेश अध्‍यक्ष मितेंद्र दर्शनसिंह बोले – बच्चो की किताबो पर , मरीजों की दवाइयों पर सरकार ने बड़े टैक्‍स लगाए

Published

on

– मोहन टॉकीज पर नुक्‍कड़ सभा को किया संबोधित, पदाधिकारीयो को दिए नियुक्ति पत्र

धार। 27 जनवरी को बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जय बापु, जय भीम,जय संविधान,अभियान को लेकर आज धार के मोहन टॉकीज चौराहे पर युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शनसिंह यादव भी पहुंचे और नुक्‍कड़ सभा को संबोधित कर यात्रा में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो के पहुंचने की अपील की।

प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों , बच्चो की किताबो पर , मरीजों की दवाइयों आदि पर सरकार बड़े बड़े GST लगा रही है वही सोने चांदी पर कम जीएसटी लगाना भेदभाव नही तो क्या है। उन्होंने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर भी सरकार को जमकर घेरा।

पदाधिकारीयो को दिए नियुक्ति पत्र : कार्यक्रम के बाद वे बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए जिसमे सरदारपुर , राजगढ़,मनावर मांडू में नगर अध्यक्ष व प्रभारीयो को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवम् पदाधिकारियों की मीटिंग ली।

कार्यक्रम में उपस्थित पुर्व अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुजीब कुरेशी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित कामदार, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण)पियूष गवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर टोनी छाबड़ा, राजेश पटेल, प्रकाश नायक, गणेश खेर, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अभिनव बिजवा, शहर अध्यक्ष अरविंद नायक, मनोज चौहान, बंटी वर्मा, मनीष भार्गव, फुलचंद जी, सरदारपुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, आकर्षक शर्मा विक्की, यादव दीपक उपाध्याय, कुंदन शिवाजी उजले, अर्पित बाबा, मोहम्मद अली, सुनील चौहान, मोहन डामोर, शकील खान, शकील टेलर, वाकिफ भाई, राहुल परिहार, इमरान खान, संजू मालवीय, रवि योगी, चेतन खेर, विक्की राठौड़, चेतन राठौर, चेतन परमार, संदीप जे के, मोहम्मदअली ,इमरान कादरी, वसीम शेख, तनवीर पटेल शिवम राठौड़, विकास बारिया, पवन मालवीय, करण गावर, प्रदीप शरण,अतुल चौहान संजय प्रजापत आदि मौजूद थे। स्वागत भाषण रोहित कामदार ने दिया व कार्यक्रम का संचालनजिला प्रवक्ता जीतू बाबा चौहान ने किया।

Continue Reading

धार

पशुओं पर होने वाली क्रूरता के प्रति संवेदनशीलता एवं पशु संरक्षण कानून के विषयों पर पुलिस सेमिनार करवाने की मांग

Published

on

– पीपल फ़ॉर एनिमल्स के सदस्‍यों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

धार। पशुओं पर होने वाली क्रूरता के प्रति संवेदनशीलता एवं पशु संरक्षण कानून के विषयों पर पुलिस सेमिनार करवाने के लिए मेनका गांधी की संस्था पीपल फ़ॉर एनिमल्स यानी पीएफए की धार इकाई सदस्यों ने डीआईजी मनोज कुमाार सिंह को आवेदन दिया है। आवेदन में सदस्‍यों ने बताया कि व्‍याख्‍यायन संस्‍था की ट्रस्‍टी सुप्रीम कोर्ट अधि‍वक्‍ता गौरी मुलेखी द्वारा मेनका गांधी की संस्था पीपल फ़ॉर एनिमल्‍स पशु क्रूरता से सम्बंधित प्रक्रिया, धाराओं तथा प्रावधानों की जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों के लिए सेमिनार आयोजित किए जाने  के संबंध में आवेदन पत्र प्रेषित किया एवं डीआईजी पद पर पदोन्नती के लिए संस्था के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया।

इस अवसर पर धार संस्था की अध्यक्ष विजया शर्मा, एडवोकेट रीमा राठौर, समाजसेवी विजय अग्रवाल व एडवोकेट प्रद्युम्न पाठक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि संस्था पशु कल्याण के लिए इलाज, आश्रय व क्रूरता रोकथाम विषय में कार्य करती है। यह संगठन पशुओं को बचाने के लिए कई तरह के काम करता है। वे पशुओं को बचाने वाले आश्रयों को समर्थन देते हैं और पशुओं के व्यापार को रोकने के लिए अभियान चलाते हैं।

Continue Reading

धार

BREAKING : पहले पेड़ धराशयी….अब दीवार गिरने से मचा हड़कंप

Published

on

-सड़क किनारे खड़ी बाइक को हुआ नुकसान, पुरानी नगर पालिका के सामने फिर हादसा

धार। शहर की पुरानी नगर पालिका के सामने एक बार फिर हादसा देखने को मिला है। यहां पर जिस स्‍थान पर कुछ दिन पहले पेड़ गिरने के कारण दबने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। अब उसी स्‍थान पर दीवार धंसने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार देर शाम अचानक दीवार का कुछ हिस्‍सा भरभराकर गिर पड़ा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले सड़क किनारे खड़ी कुछ बाइक पर दीवार का मलबा जा गिरा। इससे बाइक का अगला हिस्‍सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

दरअसल पुरानी नगर पालिका के सामने एक पेड़ गिरने के कारण महिला की मौत हो गई थी। 25 दिसंबर को सुबह के वक्‍त सड़क से गुजर रही महिला पर अचानक पेड़ गिर गया था। इस कारण यह हादसा हुआ था। उसी स्‍थान पर अब शुक्रवार देर शाम दीवार धंस गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इधर दीवार धंसने के बाद नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंंचा और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। राहत की बात यह है कि दीवार के आसपास जो दुकानें और अतिक्रमण था, वह पहले ही नपा ने हटवा दिया था। ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल मौके पर बड़ी़ संख्‍या में लोग एकत्रित हुए और जर्जर हिस्‍से को हटाने की मांग की। ताकि भविष्‍य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। क्षेत्रीय पार्षद व नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर व्‍यवस्‍था करने काेे लेकर बात की।फोटोधार0409 : दीवार धंसने के कारण बाइक हुई क्षतिग्रस्‍त।

Continue Reading

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.