बिजनस
सोने से दामों ने छुआ आसमान, दशहरें पर 7620 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमत में आज 1564 रुपए की कमी
– चांदी का भाव 89917 रुपए के स्तर पर पहुंचा
- 11 अक्टूबर को सोने की कीमत में तेजी आई है।
- 10 अक्टूबर के रेट से 7620 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
- चांदी का भाव 89917 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
इंदौर। सोने में इनवेस्टमेंट का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए अभी सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 11 अक्टूबर को सोने के दाम में तेजी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 7620 रुपये की तेजी आई है।
11 अक्टूबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 10 अक्टूबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 762 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 89 हजार 917 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव 10 अक्टूबर से 1564 रुपये की तेजी आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 10 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 74838 रुपये थी। 11 अक्टूबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 75600 रुपये हो गई है। 10 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88353 रुपये थी। 11 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 89917 रुपये हो गई है।
11 अक्टूबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75297 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 69250 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 56700 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 44226 रुपये हो गई है।
भारत के 7 प्रमुख महानगर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
लखनऊ (Gold Price In Lucknow) 74810
इंदौर (Gold Rate In Indore) 74710
मुंबई (Gold Price In Mumbai) 75440
दिल्ली (Gold Price In Delhi) 74810
जयपुर (Gold Rate In Jaipur) 74850
कानपुर (Gold Rate In Kanpur) 74810
मेरठ (Gold Rate In Meerut) 74810
मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव
ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।
बिजनस
SUTRAA STOCK MARKET ANALYTICS : JIOFIN खरीदें या इंतजार करें, जिनके पास है वह होल्ड करें या बेच दें?
जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज BLACKROCK Inc के साथ HOME LOAN के मार्केट में करेगी 50 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट
भोपाल। मार्केट के मोटा भाई मुकेश अंबानी ने रिलायंस की बाहर से आमसभा को संबोधित कर दिया है। इंडस्ट्री के शेयर होल्डर्स को बोनस भी मिल गया है लेकिन Jio Financial Services Ltd के शेयर्स पर इसका नेगेटिव इंपैक्ट दिखाई दे रहा है। गुरुवार को अंबानी ने आम सभा को संबोधित किया और शुक्रवार को JFS के शेयर्स 327 से ओपन होकर 330 तक गए और फिर 320 तक नीचे गिरे। अंत में 322 पर क्लोज हुए। यानी आम सभा के कारण एक प्रतिशत का नुकसान हो गया।
JIOFIN SHARE PERFORMANCE
जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछले एक महीने में 1.86% का नुकसान दिया है। 6 महीने में 4% का प्रॉफिट। जनवरी से लेकर 30 अगस्त 2024 तक 37.45% का प्रॉफिट जबकि पिछले 1 साल यानी मोटा मोटी तौर पर आम सभा से आम सभा तक 38.07% रिटर्न दिया है। आईपीओ दिनांक 25 अगस्त 2023 को 214.50 पर ओपन हुआ था। तब से लेकर अब तक 50.30% रिटर्न दे चुका है।
Jio Financial Latest News
जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में सबसे ताजा समाचार यह है कि BLACKROCK Inc. के साथ मिलकर HOME LOAN के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरू कर रहे हैं। दोनों कंपनियां मिलकर 150 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करेंगी। HOME LOAN के मार्केट में रिलायंस की टक्कर SBI, HDFC, BOB और LIC HOUSING जैसी कंपनियों के साथ होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिलायंस एक बड़ी कंपनी है लेकिन HDFC भी छोटी कंपनी नहीं है। इस टक्कर का फायदा होम लोन लेने वालों को तो होगा लेकिन शेयर होल्डर्स को कितना होगा। इसके बारे में नापतोल अभी शुरू हुई है।
Jio Financial Share Forecast
आमसभा से पहले बाजार की विशेषज्ञों का कहना था कि, जिओ फाइनेंशियल छोटे स्तर के पर्सनल लोन पर फोकस करेगा। यह एक बहुत बड़ा मार्केट है और इसमें कोई बहुत बड़ा प्लेयर नहीं है। बड़े बैंक इसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों, बैंक से लोन लेकर पब्लिक को लोन देती है। इसलिए ब्याज की दर काफी ज्यादा होती है। जिओ फाइनेंशियल के पास में इन्वेस्टर्स का एक लाख करोड़ से ज्यादा पैसा पड़ा हुआ है। मार्केट में सबसे कम ब्याज दर पर LOAN दिया जा सकता है। इसलिए जैसे 4G स्मार्टफोन का मार्केट कैप्चर कर लिया था बिल्कुल वैसे ही स्मॉल स्केल के पर्सनल लोन का मार्केट कैप्चर किया जा सकता है।
वार्षिक आमसभा में मुकेश भाई ने जिओ फाइनेंशियल के शेयर होल्डर्स को आश्वस्त किया है। अंबानी का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक कोई भी धंधा, खराब नहीं किया, लेकिन रिकॉर्ड टूट भी जाते हैं। HOME LOAN की प्रतियोगिता में उतारना एक बड़ा डिसीजन है। इस समाचार में उम्मीद भी है और जोखिम भी है। उपरोक्त सूचनाओं और संभावनाओं के आधार पर अपने सभी प्रश्नों के उत्तर खोजे जा सकते हैं।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
सोर्स – भोपाल समाचार मध्यप्रदेश
बिजनस
OPS Vs NPS Vs UPS: यहां पढ़ें पेंशन स्कीम्स में अंतर, कंट्रीब्यूशन से लेकर हर जरूरी बात
OPS Vs NPS Vs UPS : यूनिफाइड पेंशन स्कीम में मूल वेतन की 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में मिलेगी। केंद्र सरकार ने इसकी गारंटी दी है। कर्मचारी जिस दिन रिटायर होगा, उससे पहले के 12 महीने में बेसिक सैलरी का एवरेज निकाला जाएगा। उसकी 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में मिलेगी।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। OPS vs NPS vs UPS: केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दी। इसके तहत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि गारंटीड पेंशन के रूप में मिलेगी। इसके दायरे में 23 लाख केंद्रीय कर्मचारी आएंगे।
अब सरकारी कर्मचारियों के पास नेशनल पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प होगा। वहीं, कई प्रदेशों में ओल्ड पेंशन स्कीम चालू है। ऐसे में अभी लोगों को UPS, NPS और OPS के अंतर और फायदे के बारे में जानकारी नहीं है। अगर आप तीनों पेंशन स्कीम्स को लेकर कंफ्यूज है, या जानना चाहते हैं कि कौन-सी पेंशन योजना बेस्ट है तो आइए आपको बताते हैं।
समझिए ओल्ड पेंशन, नेशनल पेंशन और यूनिफाइड पेंशन स्कीम्स में अंतर
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS)
कर्मचारी को आखिरी वेतन का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलता था। कर्मचारी को योगदान नहीं देना पड़ता था। स्कीम में सिर्फ सरकारी कर्मचारी शामिल थे। डियरनेस रिलीफ का प्रावधान था। यानि हर 6 महीने में महंगाई के अनुसार, पेंशन बढ़ जाती थी। 20 साल की नौकरी पूरी होने पर 50 फीसदी पूर्ण पेंशन के हकदार होते थे।
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
निवेश के आधार पर पेंशन मिलती है। सरकारी और प्राइवेट सभी कर्मचारियों के लिए योजना है। सरकारी कर्मचारी 10 फीसदी योगदान और सरकार 14 फीसदी योगदान देती है। एनपीएस का बाजार में निवेश होता है। इसलिए मार्केट के फायदे भी शामिल हैं। रिटायरमेंट के समय कुल जमा राशि का 60 फीसदी एकमुश्त निकाला जा सकता है। 40 फीसदी पेंशन के रूप में फिक्स होता है।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)
आखिरी वेतन का 50 फीसदी पेंशन मिलेगी। 10 साल से अधिक और 25 साल से कम में रिटायर होने पर आनुपातिक रूप से लाभ मिलेगा। कर्मचारी का योगदान 10 फीसदी और सरकार का 18.5 फीसदी होगा। एनपीएस की तरह मार्केट में निवेश नहीं किया जाएगा, जबकि ओपीएस की तरह डीआर का प्रावधान रहेगा। एनपीएस वाले कर्मचारी शामिल हो सकेंगे।
-
धार2 months ago
CM visit In Amzera : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमझेरा, मिथ्या तोड़ कर लगाएंगे विराम….ढ़ाई घंटे रुकेंगे अमझेरा
-
धार2 months ago
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज अमझेरा की मिथ्या को लगाएंगे विराम
-
धार2 months ago
Sutra LIVE : स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय घेरा
-
धार2 months ago
SUTRA NEWS : बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन खिंचकर ले बड़ा बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना
-
धार2 months ago
धार में सड़क हादसा : दो पुलिसकर्मियों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
-
धार2 months ago
दर्दनाक हादसा : गणपति घाट पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर, हादसे में मां और 7 साल के मासूम की मौत, दो गंभीर घायल
-
मध्यप्रदेश2 months ago
Sutra Breaking : धार में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क
-
धार2 months ago
SUTRA NEWS : चिड़ी नदी उफनने से पानी में डूबी पुलिया को पार करने के चक्कर में नदी में बहे चार बच्चें….एक अब भी लापता