Connect with us

मध्‍यप्रदेश

बाबा सिद्धीकी हत्‍याकांड : उज्‍जैन में मुंबई क्राइम ब्रांच की छापेमारी, होटलों और धर्मशालाओं की तलाशी

Published

on

बाबा सिद्धीकी की हत्या में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने उज्‍जैन में डाला डेरा

बाबा सिद्धीकी की हत्या के आरोपी की तलाश।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने उज्जैन में छापेमारी शुरू की।

आरोपी UP के बहराइच का बताया जा रहा है।

उज्जैन। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार एक आरोपी के उज्जैन में होने की आशंका जताई गई। इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को उज्जैन पहुंची है। स्थानीय पुलिस की मदद से स्टेशन, देवासगेट, महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटल, लाज, धर्मशालाओं में मुंबई क्राइम ब्रांच हत्यारोपित की तलाश कर रही है।

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आशंका जताई गई कि आरोपी मुंबई से भागकर उज्जैन आ गया है। वह उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने वहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी की तलाश है।

मुंबई से पुलिस की एक टीम पहुंची उज्जैन
बता दें कि मुंबई में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तीन लोगों ने अंजाम दी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीसरा अभी फरार है। उसकी तलाश में मुंबई पुलिस ने देश के कई शहरों में अपनी टीमें भेजी हैं। इसी कड़ी में एक टीम उज्जैन भी पहुंची। बताया गया है कि टीम आरोपी की तलाश में अभी यहां डेरा डाले रहेगी।

सोर्स – नईदुनिया

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धार

थांदला में लोकायुक्‍त की कार्रवाई : बीआरसी और चपरासी 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Published

on

– स्कूल की वार्षिक मान्यता के बदले में मांगे थे 11 हजार रुपये, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

झाबुआ के थांदला में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा केंद्र (BRC) के अधिकारी संजय सिकरवार और कार्यालयीन चपरासी श्यामलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ये दोनों स्कूल की वार्षिक मान्यता के बदले में 11 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत पर हुई कार्रवाई – ग्राम बेडवा निवासी ज्ञान गंगा एकेडमी के संचालक रूसमल ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी स्कूल 2018 से संचालित हो रही है, लेकिन वार्षिक मान्यता के लिए सिकरवार ने 18 हजार रुपये की मांग की थी। लंबी बातचीत के बाद यह रकम 11 हजार रुपये तय हुई। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाया और केमिकल युक्त नोट देकर कार्रवाई की।

रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी – रूसमल ने जब चपरासी श्यामलाल के माध्यम से बीआरसी को रुपए दिए, तब लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जैसे ही यह खबर फैली, बीआरसी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक, सिकरवार की रिश्वतखोरी से क्षेत्र के कई सीएसी और स्कूल संचालक परेशान थे।

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज – लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि संजय सिकरवार सीएम राइज स्कूल के लिए पुराना कार्यालय खाली करने को तैयार नहीं थे और ऐसी जगह की तलाश में थे, जहां वे बिना किसी रोक-टोक के अपना दबदबा बनाए रख सकें।

Continue Reading

मध्‍यप्रदेश

नई आबकारी नीति – मध्य प्रदेश में अब खुल सकेंगे मिनी बार, केवल बीयर, वाइन और रेडी टू ड्रिंक मिलेंगे

Published

on

  • सुबह साढ़े नौ से रात साढ़े 11 बजे तक मिलेगी शराब, हेरीटेज मदिरा को वैट से रहेगी छूट

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब की नई दुकान तो कोई नहीं खुलेगी लेकिन मिनी बार खोले जा सकेंगे। यहां केवल बीयर, वाइन और रेडी टू ड्रिंक मिलेंगे। शराब पिलाना प्रतिबंधित रहेगा। दस प्रतिशत से कम अल्कोहल वाले विदेश के पेय ही यहां दिए जा सकेंगे।

इसके लिए लाइसेंस शुल्क बार से आधा रहेगा यानी बार का शुल्क 20 लाख रुपये है तो इसके लिए दस लाख रुपये देने होंगे। इसके साथ ही पवित्र शहरों में शराब दुकानें बंद होने से राजस्व की जो क्षति होगी, उसकी भरपाई का प्रयास शहरी सीमा की अन्य दुकानों का नवीनीकरण शुल्क बढ़ाकर करने का प्रयास किया जाएगा।

आबकारी नीति की अधिसूचना जारी कर दी – वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने आबकारी नीति की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। सभी शराब दुकानों में देसी और विदेशी शराब मिलेगी। दुकान लाइसेंस का पहले नवीनीकरण किया जाएगा यानी जो व्यक्ति दुकान संचालित कर रहा है, वह चाहे तो निर्धारित शुल्क देकर नवीनीकरण करा सकता है।

इसके लिए उसे बीस प्रतिशत अधिक शुल्क चुकाना होगा। नवीनीकरण जिले के लिए कुल आरक्षित मूल्य का 80 प्रतिशत सुरक्षित होने पर होगा। इससे कम शुल्क मिलने पर दुकानें ई-टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से नीलाम की जाएंगी।

इन पवित्र शहरों में शराब दुकान और बार बंद – सरकार ने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए पवित्र शहर (उज्जैन नगर निगम, मैहर, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई और मंदसौर नगर पालिका, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और अमरकंटक नगर पंचायत, सलकनपुर, बरमान कला, लिंगा, बरमान खुर्द, कुंडलपुर और बांदकपुर ग्राम पंचायत सीमा) में शराब दुकान और बार बंद किए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 47 शराब दुकान बंद होने से लगभग पांच सौ करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति होगी। इसकी पूर्ति के पिछली कैबिनेट बैठक में एक्स एजेंडे के रूप में प्रस्ताव रखा गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर जो दुकानें हैं, उनका नवीनीकरण शुल्क अधिक रखा जाए क्योंकि खपत भी बढ़ेगी।

डाइनिंग क्षेत्र भी होगा – इसके साथ ही मिनी बार को लेकर यह तय किया गया कि इसमें दस प्रतिशत से कम अल्कोहल वाली बीयर, वाइन और रेडी टू ड्रिंक की मिले। इसका कड़ाई से पालन हो। इस रेस्तरां बार लाइसेंस के लिए एक तल पर न्यूनतम एक हजार वर्गफीट वातानुकूलित डाइनिंग क्षेत्र होना चाहिए। अतिरिक्त तल एवं खुली छत के साथ-साथ रेस्तरां में उसी तल पर उपलब्ध खुले स्थान को उपयोग करने की अनुमति शर्तों के साथ अतिरिक्त शुल्क लेकर दी जा सकेगी।

राष्ट्रीय उद्योग या वन अभयारण्य की सीमा से 20 किमी परिधि के भीतर मिल सकेंगे लाइसेंस

रिसार्ट बार के नए लाइसेंस उन्हीं इकाइयों को स्वीकृत किए जा सकेंगे, जो राष्ट्रीय उद्यान या वन अभयारण्य की अधिसूचित सीमा से 20 किलोमीटर की परिधि के अंदर तो हो, परंतु किसी नगर निगम की सीमा से पांच, नगर पालिका की सीमा से तीन और नगर पंचायत की सीमा से एक किलोमीटर के अंदर न आती हो। बार में अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्था में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी।

सुबह साढ़े नौ से रात साढ़े 11 बजे तक मिलेगी शराब – शराब की दुकानें सुबह साढ़े बजे से खुलेंगी। साढ़े नौ बजे तक लेखा संधारण का काम होगा। इसके बाद शराब की बिक्री रात साढ़े 11 बजे तक की जा सकेगी। रेस्टोरेंट, पर्यटन होटल, रिसोर्ट तथा क्लब बार में विदेशी मदिरा सुबह दस से रात साढ़े बजे तक बेची जा सकेगी।

उपभोग का समय रात बारह बजे तक रहेगा। यदि निर्धारित समय के बाद बार संचालन के लिए अनुमति मांगी जाती है तो पांच हजार रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त शुल्क देकर बिक्री और उपभोग के लिए दो घंटे दिए जा सकेंगे। यह विशिष्ट अनुमति वित्तीय वर्ष में अधिकतम आछ दिन के लिए दी जा सकेगी और कलेक्टर के विवेकाधीन रहेगी।

हेरीटेज मदिरा को वैट से रहेगी छूट – हेरीटेज मदिरा संबंधी नीति एवं व्यवस्था बीते वर्ष के अनुरूप रहेगी। हेरीटेज मदिरा को वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) से छूट रहेगी। वहीं, प्रदेश में उत्पादित अंगूर, अन्य फल और शहद से निर्मित वाइन को आबकारी शुल्क से छूट रहेगी। वाइन विनिर्माण करने वाली इकाइयों को उनके परिसर में फुटकर विक्रय के लिए एक रिटेल आउटलेट स्वीकृत किया जा सकेगा।

आगंतुक और पर्यटक को वाइनरी परिसर में वाइन टेस्टिंग सुविधा की अनुमति होगी। सभी जिला मुख्यालयों, एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों तथा राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा चयनित, घोषित, पर्यटन क्षेत्र और स्थलों पर वाइन के फुटकर विक्रय के लिए एक या अधिक कंपनी रिटेल आउटलेट संचालित कर सकेगी।

कलेक्टर वर्ष में चार दिन शुष्क दिवस कर सकेंगे घोषित
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में शुष्क दिवस रहेंगे यानी शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त कलेक्टर को प्रशासकीय तथा लोकहित में यह अधिकार होगा कि वे वर्ष में चार दिन के लिए किसी स्थान की कोई एक या अधिक दुकानें, तहसील या जिले की सभी शराब दुकानें बंद करने के आदेश दे सकते हैं।

सोर्स – नईदुनिया न्‍यूज वेबसाइट

Continue Reading

धार

मुख्यमंत्री मोहन यादव पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का जापानी भाषा में तंज, ट्ववीट कर लिखा ……..”कोनिचिवा”

Published

on

– जापानी भाषा में छात्रों की तरफ से सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को लैपटॉप और स्कूटी का वादा दिलाया याद

धार जिले की गंधवानी विधानसभा से विधायक मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लैपटॉप और स्कूटी योजना को लेकर एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरा है। इस बार उमंग सिंघार ने अनोखे अंदाज में मुख्यमंत्री को जापान दौरे पर होने के चलते जापानी भाषा में ही छात्रों से किया वादा याद दिलाया।

दरअसल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव जापान में हैं और छात्रों के लिए रोजगार लाने के प्रयास कर रहे है। इसी को लेकर उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को जापानी भाषा में ट्वीट कर कहा कि छात्रों द्वारा लगातार हिंदी और अंग्रेजी में मांग की जा रही थी, जिसे आपने सुना नहीं, इसलिए “जापानी” भाषा में छात्रों ने आपके नाम पत्र लिखा है। जापान दौरे पर है सीएम मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार देश और विदेश का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे सीएम मोहन पहले दिन भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मध्य प्रदेश में शामिल होंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश के 7.5 लाख छात्रों की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए पत्र लिखा और शुरुआत कोनिचिवा यानी जापानी में नमस्ते से किया।

उमंंग सिंघार का ट्ववीट

नमस्ते! जापान में रहते हुए, हम आशा करते हैं कि आप मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए स्कूटी और लैपटॉप लाने पर भी विचार करेंगे। क्योंकि मध्य प्रदेश में हम सभी भाजपा सरकार द्वारा बार-बार किए गए लैपटॉप और स्कूटी वितरण के वादे का इंतजार कर रहे हैं।

लैपटॉप और स्कूटी हमारे लिए लक्जरी नहीं, बल्कि आवश्यकता हैं। लैपटॉप ऑनलाइन शिक्षा और शोध के लिए अनिवार्य हैं, और स्कूटी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के लिए सुरक्षा और यात्रा का साधन सुनिश्चित करती है। फिर भी, आपके वादे सिर्फ भाषणों और पोस्टरों तक सीमित हैं।

स्कूटी और लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं –
मध्य प्रदेश के 7.5 लाख छात्र

मेधावी छात्रा को गिफ्ट की थी स्‍कूटी : नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंगार ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्र की एक मेधावी छात्रा को स्कूटी भेंट की थी। उन्होंने कहा था भाजपा सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना शुरू की, लेकिन सरकार योजना भूल गई थी। अब कांग्रेस के विधायकों ने तय किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सांकेतिक रूप से एक-एक स्कूटी देंगे ताकि सरकार नींद से जागे।

Continue Reading

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.