Connect with us

धार

SUTRA Breaking : अवैध खनन और भंडारण पर पूर्व विधायक मेड़ा की पत्नी को 2.13 करोड़ की वसूली का नोटिस

Published

on

भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने की थी शिकायत, जांच के बाद कलेक्टर धार ने जारी किया नोटिस

धार. धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को अवैध उत्खनन एवं भंडारण करने पर खनिज विभाग ने 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की वसूली का नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद 15 दिन के अंदर पूर्व विधायक की पत्नी से जवाब मांगा गया है। अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई करने की बात कही है।

यह मामला बागवान्य स्थित गिट्टी खदान से उत्खनिपटा से जुड़ा है। इस मामले में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने खनिज विभाग को लिखित शिकायत की थी। जांच दल गठित होने के बाद खदान की जांच शुरू की गई। शिकायत सही पाए जाने पर विभाग ने सूचना पत्र जारी किया है।

दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को बागवानया तहसील धरमपुरी में पत्थर गिट्टी खदान आवंटित की है। धरमपुरी विधायक ठाकुर द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को इसकी शिकायत की गई थी। दल ने जांच कर 16 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद खनिज निरीक्षक ने 21 अक्टूबर को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा धार के पत्र क्रमांक 2642 के अनुसार आवंटित खदान के 0.237 हेक्टर क्षेत्रफल से 14 हज़ार 220 घन मीटर खनिज व गिट्टी का खनन होना पाया गया। खनन योजना अनुसार 900 घन मीटर पूर्व से खनिज पत्थर गिट्टी खनन होने का लेख किया गया है। ई-पोर्टल अनुसार खनिज एवं पत्थर मात्रा 5 हज़ार घन मीटर की रॉयल्टी राशि जमा कर परिवहन किया गया। मौके पर 2 हज़ार 400 घन मीटर खनिज पत्थर एवं गिट्टी का स्टॉक रख पाया गया। लेकिन 5 हज़ार 920 घन मीटर खनिज पत्थर एवं गिट्टी का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि 5 हज़ार 920 घन मीटर पत्थर गिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन एवं विक्रय बिना रॉयल्टी किया गया है जो मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के नियम 18 (2) का स्पष्ट उल्लंघन है। मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियम 2022 के नियम 18(2 )के तहत खनिज पत्थर एवं गिट्टी की मात्रा 5920 घन मीटर की रॉयल्टी राशि 7 लाख 10 हज़ार 400 का 15 गुना कुल 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की राशि होती है।

इधर खनिज विभाग द्वारा सूचना पत्र जारी कर पूर्व विधायक की पत्नी हंसा मेड़ा से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।अन्यथा अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम के तहत एक पक्षी कार्यवाही करने की बात पत्र में कही गई है। इस विषय में शिकायतकर्ता धरमपुरी के विधायक कालू सिंह ठाकुर ने बताया पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ने आवंटित खदान की वजह अपनी दबंगई और प्रभाव से अवैध स्थान पर अतिक्रमण कर अवैध उत्खनन किया और बिना रॉयल्टी के अवैध काम कर मोटा मुनाफा कमाया। मैंने शिकायत की थी जो सही पाई गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि ओंकारेश्वर परियोजना के लिए संबंधित सदभाव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नहर के लिए खदान ली थी। पूरा होने के बाद बचा हुआ बड़ी मात्रा में माल पूर्व विधायक द्वारा हेरा फेरी कर बेच दिया गया। विधायक ठाकुर ने बताया कि इस मामले में वह उच्च स्तर पर शिकायत कर पूर्व विधायक के काले कारनामों को सामने लाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धार

स्विमिंग पूल : कछुआ गति ने तैराकी के शौकिनों को किया निराश

Published

on

By

4 महि‍नों में बनाकर करना था तैयार, 8 महीनों बाद भी अधूरा

धार। अंतरराष्ट्रीय मानक का स्विमिंग पूल के निर्माण शुरू होने से जिले के तैराकों में उम्मीद जागी थी, लेकिन इसके निर्माण की गति कछुआ गति से किए जाने से उनमें अब केवल निराशा व्याप्त है। 17 सितंबर 2024 में इसका कार्य आरंभ किया गया था तब इसे चार महीने में बनाकर देने का टारगेट फिक्स किया गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी की अनदेखी और ठेकेदार के कार्य करने की धीमी गति ने इसे अब तक पूरा नहीं किया है। अभी कितना समय और लगेगा इसका जवाब न तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के पास है, न ठेकेदार के पास।

जिला मुख्यालय पर इस स्विमिंग पूल का निर्माण शुरू किए 8 महीने बीत चुके हैं। अभी तक तो केवल अधूरा स्ट्रक्चर ही बन पाया है। जिला मुख्यालय पर बन रहे स्विमिंग पूल की लागत 3 करोड़ रुपए बताई गई है। बता दें कि 17 सितंबर 2024 को भूमिपूजन हुआ था। पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर जारी होने के बाद भी काम दिल्ली की फर्म ने देरी से शुरू किया था। अभी तक केवल 60 फीसदी कार्य ही संपन्न हो पाया है।

शहर में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल (स्विमिंग पूल) बनने की जानकारी जब खेल प्रेमियों को लगी तो उन्हें उम्मीद थी कि इस बार गर्मी के दिनों में ही उन्हें तैराकी का आनंद लेने का अवसर मिल पाएगा, लेकिन इसके निर्माण की गति ने उनकी उम्मीदों को तोड़कर रख दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधीन इस कार्य को दिल्ली की फर्म बना रही है । इसका काम जल्दी पूरा किया जाता तो संभव था कि यहां पर अब राष्ट्रीय स्तर की तैराकी स्‍पर्धाए भी हो सकती थीं और तैराकी के खिलाड़ियों की खेप भी तैयार हो सकती थी, लेकिन ठेकेदार की ओर से हो रही लापरवाही के कारण अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि विगत साल 3 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। शहर में तैराकी का शौक रखने वाले खिलाडी के लिए आधुनिक स्विमिंग पूल की सुविधा मिलने का सपना जागा था। उदय रंजन क्लब के समीप एसपीडीएस मैदान जमीन चिन्हित होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन टारगेट के अनुसार इसमें न तो पीडब्ल्यूडी और न ही ठेकेदार कंपनी इसमें अब तक गति नहीं आ पाई है जबकि, इसको 120 दिनों यानी 4 महीने में पूरा करना था। लगभग 8 महीने से भी अधिक समय हो गया, लेकिन कार्य तो पूरा होना तो दूर काम में गति ही नहीं आ पाईं। इसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की अनदेखी अधिक जिम्मेदार है।

कार्य में देरी होने पर विभाग को ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जानी चाहिए, लेकिन विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। नागरिकों ने बताया कि यहां बनने वाले स्विमिंग पूल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तो रहेंगी, लेकिन इसको समय सीमा में पूरा तो करना चाहिए था। बता दें कि इसमें राष्ट्रीय स्तर की स्पधाओं के साथ ही खिलाडि ?रों को तैराकी की ट्रेनिंग भी देने का प्रावधान है। 20 गुणा 50 मीटर के स्विमिंग पूल में तैराकी की स्‍पर्धाओं के अलावा नागरिकों को तैराकी का शौक भी पूरा करने का अवसर मिल पाएगा। देरी के कारणों के बारे में जब अधिकारियों से बात की जाती है तो वे इस बारे में बात ही नहीं करना चाहते।

  • ये सुविधाएं मिलेंगी
  • राष्ट्रीय स्तर के मापदंड अनुसार होगा निर्माण।
  • चैचिंग रूम, शॉवर व टॉयलेट की रहेगी सुविधा |
  • तैराकी के अनुरूप किया जाना है निर्माण ।
  • तैराकी का अभ्यास कर सकेंगे खिलाड़ी।
Continue Reading

धार

बदनावर में लोकायुक्‍त की कार्यवाही, रोजगार सहायक 5 हजार की रिश्‍वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Published

on

By

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली कि‍स्‍त डालने के एवज में मांगी थी 15 हजार की रिश्‍वत

धार। लोकायुक्‍त पुलिस ने बदनावर की ग्राम पंचायत सांगवी के रोजगार सहायक मदललाल डामर को 5 हजार की रिश्‍वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत किस्तो की पहली किस्त के एवज में 15 हजार की रिश्‍वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक अनिल निनामा ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की थी आज लोकायुक्‍त की टीम ने आरोपी को रिश्‍वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

आवेदक अनिल पितारूगनाथ निनामा निवासी ग्राम दौलतपुरा ग्राम पंचायत सांगवी ने इंदौर लोकायुक्‍त कार्यालय पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उसनी माताजी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुटीर स्‍वीकृत हुए थे। स्‍वीकृत आवासों की पहली किस्‍त 25 हजार आवेदक एवं उसकी मामाजी को मिलना थी।

रोजगार सहायक मदललाल डामर द्वारा स्‍वीकृत पहली किस्‍त अनिल निनामा और उनकी माताजी के खाते में डालने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी गई थी। लोकायुक्‍त में शिकायत का सत्‍यापन किया गया जिसमें आरोपी 15 हजार की रिश्‍वत मांग रहा था। शिकायत पर गुरुवार को ट्रैप दल का गठन किया गया, ट्रैप दल के सदस्‍यों ने आरोपी को रिश्‍वत लेते रंगोहाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही सर्किट हाउस बदनावर में की जा रही है।

Continue Reading

धार

तेज रफ्तार ट्रॉले ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, हादसे में युवक की मौत, महिला और दो साल का मासूम घायल

Published

on

By

– इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ हादसा, हादसे के फरार हुआ चालक

धार जिले के बोधवाड़ा क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्राॅले ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्‍कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला और दो वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार धार की ओर आ रहे थे कि तभी सामने से आ रहे तेज गति वाले ट्रक क्रमांक एन 01 एडी 6568 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दिलीप नामक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं, बाइक पर सवार सीमा नामक महिला और एक दो वर्षीय बच्चा यश गंभीर रूप से घायल हो गए। दिलीप पिता पु‍निया अपनी बहन सीमा पति धीरेंद्र के साथ धार के निजी अस्‍पताल में उपचार के लिए आ रहे थे, तभी रास्‍ते में हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

जिला चिकि‍त्‍सालय में डॉक्‍टर राहुल ने बताया कि मृतक दिलीप की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी, घायल सीमा बाइक का हादसे में पेर फैक्‍चर हुआ है, उपचार के साथ वार्ड में भर्ती किया गया है।

Continue Reading

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.