Connect with us

धार

SUTRA Breaking : अवैध खनन और भंडारण पर पूर्व विधायक मेड़ा की पत्नी को 2.13 करोड़ की वसूली का नोटिस

Published

on

भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने की थी शिकायत, जांच के बाद कलेक्टर धार ने जारी किया नोटिस

धार. धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को अवैध उत्खनन एवं भंडारण करने पर खनिज विभाग ने 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की वसूली का नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद 15 दिन के अंदर पूर्व विधायक की पत्नी से जवाब मांगा गया है। अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई करने की बात कही है।

यह मामला बागवान्य स्थित गिट्टी खदान से उत्खनिपटा से जुड़ा है। इस मामले में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने खनिज विभाग को लिखित शिकायत की थी। जांच दल गठित होने के बाद खदान की जांच शुरू की गई। शिकायत सही पाए जाने पर विभाग ने सूचना पत्र जारी किया है।

दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को बागवानया तहसील धरमपुरी में पत्थर गिट्टी खदान आवंटित की है। धरमपुरी विधायक ठाकुर द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को इसकी शिकायत की गई थी। दल ने जांच कर 16 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद खनिज निरीक्षक ने 21 अक्टूबर को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा धार के पत्र क्रमांक 2642 के अनुसार आवंटित खदान के 0.237 हेक्टर क्षेत्रफल से 14 हज़ार 220 घन मीटर खनिज व गिट्टी का खनन होना पाया गया। खनन योजना अनुसार 900 घन मीटर पूर्व से खनिज पत्थर गिट्टी खनन होने का लेख किया गया है। ई-पोर्टल अनुसार खनिज एवं पत्थर मात्रा 5 हज़ार घन मीटर की रॉयल्टी राशि जमा कर परिवहन किया गया। मौके पर 2 हज़ार 400 घन मीटर खनिज पत्थर एवं गिट्टी का स्टॉक रख पाया गया। लेकिन 5 हज़ार 920 घन मीटर खनिज पत्थर एवं गिट्टी का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि 5 हज़ार 920 घन मीटर पत्थर गिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन एवं विक्रय बिना रॉयल्टी किया गया है जो मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के नियम 18 (2) का स्पष्ट उल्लंघन है। मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियम 2022 के नियम 18(2 )के तहत खनिज पत्थर एवं गिट्टी की मात्रा 5920 घन मीटर की रॉयल्टी राशि 7 लाख 10 हज़ार 400 का 15 गुना कुल 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की राशि होती है।

इधर खनिज विभाग द्वारा सूचना पत्र जारी कर पूर्व विधायक की पत्नी हंसा मेड़ा से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।अन्यथा अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम के तहत एक पक्षी कार्यवाही करने की बात पत्र में कही गई है। इस विषय में शिकायतकर्ता धरमपुरी के विधायक कालू सिंह ठाकुर ने बताया पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ने आवंटित खदान की वजह अपनी दबंगई और प्रभाव से अवैध स्थान पर अतिक्रमण कर अवैध उत्खनन किया और बिना रॉयल्टी के अवैध काम कर मोटा मुनाफा कमाया। मैंने शिकायत की थी जो सही पाई गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि ओंकारेश्वर परियोजना के लिए संबंधित सदभाव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नहर के लिए खदान ली थी। पूरा होने के बाद बचा हुआ बड़ी मात्रा में माल पूर्व विधायक द्वारा हेरा फेरी कर बेच दिया गया। विधायक ठाकुर ने बताया कि इस मामले में वह उच्च स्तर पर शिकायत कर पूर्व विधायक के काले कारनामों को सामने लाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धार

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

Published

on

हॉस्पिटल संचालक आशीष चौहान की शिकायत पर की गई कारवाई, शिकायत बंद करने के लिए मांगे थे 25 हज़ार

धार. लोकायुक्त पुलिस ने अब से कुछ देर पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी को 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर यह कारवाई की गई है।

धार के श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान ने आरोपी डॉ. मोदी पर हॉस्पिटल से जुड़ी शिकायतों को खत्म करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। चौहान की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त इंदौर ने जांच शुरू की और पाया कि शिकायत सही है। शुक्रवार को अब से कुछ देर पहले लोकायुक्त की एक टीम ने डॉ. मोदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी डॉ. सुधीर मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने डॉ. मोदी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

ट्रेप दल : इस कार्रवाई में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, शैलेन्द्र वघेल, चेतन परिहार, श्रीकृष्णा अहिरवार शामिल थे।

Continue Reading

धार

SUTRA NEWS : बांग्लादेश की घटना पर हिंदू समाज में आक्रोश, उदय रंजन क्लब मैदान पर हिंदूत्व का एकत्रिकरण….सौंपा ज्ञापन

Published

on

सामाजिक कार्यकर्ता ललित कोठारी ने कहा – बांग्लादेश में एक समय 22 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन अब हम 7 प्रतिशत हिंदू ही रह गए

धार का उदय रंजन क्लब मैदान हिंदू एकता का बना गवाह, बाजार बंद रखकर लोगों ने धरने व रैली में की सहभागिता


धार. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं को लेकर जिले के सकल हिंदू समाज ने एकजुटता दिखाई। इस प्रदर्शन का गवाह बना धार का उदय रंजन क्लब मैदान, जहां हजारों हिंदुओं ने यह संदेश दिया कि वे एक हैं और बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं। इस महान संकल्प शक्ति के आयोजन में मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

इस मौके पर हिंदू समाज द्वारा आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए मांडू के महंत नृसिंहदास महाराज ने कहा “हम संगठित होंगे तो जिहाद को हम दबा सकेंगे। हम एकजुट होकर खड़े रहेंगे तो हम अपने बांग्लादेशी हिंदू भाइयों के साथ खड़े रहेंगे। उन पर होने वाले अत्याचार वास्तव में धर्म के खिलाफ हैं और हमारा यही संकल्प है कि अधर्म का नाश होंगा।”

कार्यक्रम में महंत नृसिंहदास महाराज ने बुधवार को यहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को संबोधित किया। उन्होंने कहा विश्व में भारत हमेशा विश्व गुरु रहा है और रहेगा। हम यह सुन रहे हैं कि “हम बंटेंगे तो कटेंगे,” लेकिन आज हमें संकल्प लेना है कि हम बंटेंगे नहीं, यह हमें तय करना है। सकल हिंदू समाज की शक्ति के संगठित रहने के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना होगा। यह भय हमारे प्रति है कि जब हम एक होंगे, तो विश्व का क्या होगा? इस सृष्टि पर संपूर्ण राज्य हिंदू का ही रहा है। हर जगह हम सनातन संस्कृति को लेकर विश्व के हर पटल पर खड़े रहे हैं और विश्व गुरु के रूप में खड़े रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं हमारी इन शक्तियों को दबाने के लिए, हमारे अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने के लिए हम पर समय-समय पर यह अत्याचार हुआ है।

नारी को रणचंडी बनना होगा

इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए अमृता दीदी ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर नरसंहार हो रहा है, वहां महिलाओं की अस्मिता लूटी जा रही है। ऐसे में भारत देश की नारी को रणचंडी बनना होगा और यदि मातृशक्ति रणचंडी बन गई, तो हम बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों के साथ होने वाले अत्याचारों को नहीं होने देंगे। यह राम का देश है, यहां हम संगठित हैं, तो हमारे लोगों को प्रताडि़त नहीं होने देंगे। इसके लिए जागरण बहुत जरूरी है। यह राजा भोज की नगरी है और यहां से जो जागरण होगा, वह न केवल देश में बल्कि दुनिया तक पहुंचेगा।”

हिंदू समाज के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता ललित कोठारी ने कहा बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, हम सभी उनसे परिचित हैं। न केवल बांग्लादेश में, बल्कि भारत में भी कट्टरवादी ताकतें अत्याचार कर रही हैं। इसलिए हमें एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा बांग्लादेश में एक समय 22 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन अब हम 7 प्रतिशत हिंदू ही रह गए हैं। इसी तरह की स्थिति चिंताजनक है। पूरी दुनिया में ईसाइयों के लिए बड़ी संख्या में देश हैं। इसी तरह से मुसलमानों के लिए 57 से अधिक देश हैं, लेकिन हिंदुओं के लिए केवल एक भारत देश है। इस भारत देश को ही बांग्लादेशी हिंदुओं की भी रक्षा करनी होगी। हमें संकल्प लेना होगा कि हम एक रहेंगे।”

कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया

इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक उदय वडऩेरकर ने ज्ञापन का वाचन किया। उसके बाद जिले का संगठित हिंदू समाज, जिसमें महिलाएं, पुरुष और हर वर्ग के लोग शामिल थे, भगवान ध्वज और राष्ट्रध्वज के तले एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। यह एकता इस बात का प्रमाण थी कि अब बांग्लादेश में ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया के किसी भी कोने में होने वाले हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ यहां का हिंदू समाज उसके सहयोग, साथ और रक्षा के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में मंचासीन यशवंतगंज गुरुद्वारे के ज्ञानी दरबार सिंह, हटवाड़ा गुरुद्वारा के मनजीत सिंह, ओम पर्वत ज्ञानपुर के महंत हरिहीरानंद महाराज थे। संचालन कवि पंकज प्रसून ने किया।

Continue Reading

धार

महिला थाने की सरहानिय पहल : पहले प्रकरण में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को न्‍यायालय से दिलाई 10 साल की सजा

Published

on

दूसरे प्रकरण में दो साल की शादी के बाद दंपत्ति के रिश्‍ते में आई दरार, काउंसलिंग के बाद दोनों खुशी-खुशी लौटे

धार जिले में महिलाओं के प्रत‍ि अपराध और दंपत्ति विवाद के बढ़ते आंकाड़ो के बीच महिला थाने ने काउंसल‍ि‍ंग के जर‍िए त्‍वरित समाधान की द‍िशा में कदम उठाए है। पुलिस ने पहले प्रकरण में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को न्‍यायालय से 10 वर्ष का सश्रम कारावास और दूसरे प्रकरण में दंपत्त‍ि की काउंसलिंग कर उन्‍हें पुनः मिलवाया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना धार द्वारा समाज में महिलाओं के विरुद्ध अपराध घटित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर सजा दिलवाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

पहला प्रकरण – शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म

पहले प्रकरण में आवेद‍िका नैना (परिवर्तित नाम )द्वारा वर्ष 2023 में महिला थाना पर आरोपी नारायण ग्राम मसानिया के विरूद्ध मारपीट एवं उसकी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्टें महिला थाने पर की थी। अपराध गंभीर प्रवृति का होने पर तत्‍काल प्रकरण दर्ज कर व‍िवेचना में लिया गया।
प्रकरण में व‍िवेचना के दौरान सामने आया कि आरोपी करीब डेढ़ साल से पीडिता को शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा और शादी का प्रस्‍ताव रखने पर पीड़‍िता के साथ मारपीट एवं गाली गलौज कर प्रताड़ि‍त करने लगा।

प्रकरण की संपूर्ण विवेचना निरीक्षक रेनू अग्रवाल द्वारा की गई। विवेचना पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र ही चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिस पर मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश रेखा चंद्रवंशी की कोर्ट में आरोपी नारायण को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी गई है।

दूसरा प्रकरण – दो साल की शादी में ही दंपत्ति के रिश्‍ते में आई दरार, महिला पुलिस थाने ने पुनः मिलाया

दूसरे प्रकरण में आवेद‍ि‍का नीलम (परिवर्तित नाम) द्वारा महिला थाना धार पर एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उसने बताया कि हमारी शादी दो वर्ष पहले हुई थी ।  हम लोग शादी के कुछ टाइम तक अच्छे से रहे उसके बाद आवेदिका का पति शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट कर मुझे आए दिन मानसिक एवम् शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करते हैं। मेरे परिवार ने भी मेरे पति को समझाने की कोशिश की किंतु वह नहीं माना। महिला थाना प्रभारी रेणू अग्रवाल द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम को अग्र‍िम कार्यवाही के लिए न‍िर्देश‍ित किया।

टीम ने दंपत्ति को थाने पर बुलाया एवं दोनों की अलग-अलग समस्‍याओं को सुना। दंपत्ति की कई चरणों की काउंसल‍िंग की गई। महिला थाना टीम की काउंसलिंग में पति द्वारा पत्‍नी को आश्‍वासन दिया गया कि वह भविष्‍य में वह अपनी पत्‍नी को पूरे सम्‍मान के साथ रखेगा और उसके साथ हंसी-खुशी जीवन निर्वाह करेंगा। काउंसलिंग के बाद दोनों पति‍-पत्‍नी खुशी-खुशी थाने से व‍िदा किया गया।

Continue Reading

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.