Connect with us

धार

Online Frauds : एनसीआरपी पोर्टल की शिकायतों पर पुलिस की कार्यवाही…. तीन प्रकरणों में फरियादियों के लाखों रुपए लौटाए

Published

on

एसपी की अपील – अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी की जानकारी न दें, सायबर फ्रॉड होने पर तत्‍काल 7049126300 पर दर्ज कराए शिकायत

धार। पुलिस ने NCRP Portal 1930 की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 3 प्रकरणों में फरियाद‍ियों को सायबर ठगी के लाखों रुपए वापस दिलाए है। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा NCRP Portal 1930 पोर्टल पर प्राप्‍त आनलाईन शिकायतों पर त्‍वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अध‍िकारिायों के साथ थाना प्रभार‍ियोंं और सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।

19 सितंबर 2024 को आवेदक पववन मित्‍तल निवासी मनावर ने नेशनल क्राइम रिपोर्ट‍िंग पोर्टल के 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। सायबर टीम ने उक्‍त शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए धार के NCRP पोर्टल पर भेजा। मनावर पुलिस द्वारा उक्‍त शिकयत पर कार्यवाही करने के बाद अनुसंधान मनावर न्‍यायालय के आदेश से शिकायतकर्ता पवन मित्‍तल के खाते में 40 हजार 670 रुपए की राशि अंतरित की गई।

30 जुलाइ को फरियादी प्रीतम पिता मोहनसिंह बघेल ने सायबर फ्राड की शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने फ्राॅॅड की राशि 43 हजार 957 रुपए तथा पांच हजार तत्‍काल फ्रीज कराया गया था। मुख्‍य न्‍यायकि मजिस्‍ट्रेट द्वारा उपरोकत प्रकरण में सायबर ठगी के 48,957 रुपए फरियादी के खाते में अंतरित करने हेतु आदेश जारी कराया गया। इसी तरह 30 जुलाई को धार निवासी विजय बारिया ने पोर्टल पर सायबर फ्रॉड की एक शिकायत दर्ज कराई थी, इसी प्रकरण में भी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अनुसंधान न्‍यायालय धार के आदेश से शिकायतकर्ता विजय बारिया के बैंक खाते में 30 हजार की राशि अंतरित कराई गई। तीनों प्रकरण में पुलिस 1 लाख 19 हजार 627 रुपए फरियादियों के बैंक खातों में वापस लौटाए।

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने धार जिलें की सभी जनता को डिजिटल अरेस्टिंग धोखाधडी में सतर्क रहने एवं किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी की जानकारी शेयर न करने का आग्रह किया है साथ ही आनलाईन फ्राड की घटना घटित होने पर तुरंत “राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाईन नम्बर (NCRP) 1930” एवं धार जिले की सायबर हेल्पलाईन नम्बर ’’7049126300’’ पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की समझाईश दी गई।

इनकी रही भूमिका : उक्‍त कार्यवाही में मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्‍द्र वास्‍कले, कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार, मनावर थाना प्रभारी ईश्‍वरसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक लल‍ित कुमरावत, आरक्षक अमरसिंह चौधरी व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के साथ सर्वेश सिंह सोलंकी, तरुण सिंह बेस का सराहनीय योगदान रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर संभाग

सिंडीकेट का चहेते एडीओ रॉय का युवक के साथ अभद्रता व मारपीट का वीडियो वायरल…..प्रभार से हटाया

Published

on

-सागौर वृत्त में कार्रवाई के दौरान युवक के साथ की मारपीट, घटना के बाद आबकारी अधिकारी ने किया अटैच

शराब ठेकेदारों के इशारों पर काम करने के आरोप, आबकारी ने शुरू की मामले की जांच

लखन टांक धार। शराब सिंडीकेट का चहेता माने जाना सहायक आबकारी अधिकारी राधेश्याम रॉय का सागौर वृत्त में निरीक्षण के दौरान अवैध शराब के अहाते के नाम पर अभद्रता करने के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मंगलवार को दिनभर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद धार से लेकर भोपाल तक हडक़ंप मच गया। शराब सिंडीकेट का चहेता होने के कारण रसूख का इस्तेमाल करने में सबसे आगे रहने वाले एडीओ रॉय ने मामला दबाने का प्रयास भी किया, लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी विक्रमदीप सिंह सागर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एडीओ रॉय को कार्यमुक्त करते हुए कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही वीडियो प्रकरण की जांच के आदेश दिए है।

जिला आबकारी कार्यालय में पदस्थ एडीओ राधेश्याम रॉय के पास धार, कुक्षी और सागौर वृत्त का प्रभार है। ऐसे में आबकारी अधिकारी सांगर ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार देर रात आदेश जारी करते हुए एडीओ रॉय को अपने दायित्वों से मुक्त करते हुए कार्यालय में अटैच कर दिया है। इधर वीडियो प्रकरण की जांच भी करवाई जा रही है। इधर वीडियो प्रकरण में जांच के आदेश पर कहा जा रहा है कि इस तरह की कई जांच पहले भी हुई है, लेकिन रॉय का जिले से मोह ऐसा है कि वे सालों से यहीं जमे है। इस बार भी जांच की पूर्ति होने पर दोबारा कार्यलय से वृत्त में फिर दौड़ लगाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

शराब ठेकेदारों पर काम करने के आरोप : सूत्र बताते है कि एडीओ रॉय शराब सिंडीकेट और ठेकेदारों के इशारे पर काम करते है। इस कारण एडीओ रॉय का धार जिले से मोह नहीं जाता है। यहीं कारण है धार, पीथमपुर, धामनोद, कुक्षी और फिर घूमकर धार में आ गए है। लेकिन इनके कार्यकाल इतने सरल नहीं है जो सुर्खियों में न आए हो। एडीओ रॉय के कार्यकाल के दौरान शिकायतें और वाद-विवाद आम है। इसके पहले धरमपुरी के निकट उमरबन में एक आदिवासी युवक की पीटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी। इसका कारण एडीओ रॉय थे। वीडियो वायरल होने के बाद रॉय पर कार्रवाई के लिए पूर्व कांग्रेसी विधायक पांचीलाल मेड़ा को मोर्चा खोलना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार एडीओ रॉय पर कार्रवाई नहीं कर पाई। ऐसे में पूर्व विधायक मेड़ा ने इस्तीफे की धमकी तो सरकार ने कार्रवाई करते हुए रॉय को खरगोन भेज दिया था।

खरगोन में भाजपा नेता से विवाद : सूत्र बताते है कि खरगोन जाने के बाद एडीओ रॉय का खरगाने में भी किसी भाजपा नेता से विवाद हो गया। इसमें भाजपा नेता ने रॉय की शिकायत की तो रॉय फिर घूम फिरकर धार आ गए। तब से वे धार में ही जमे हुए है। अब ताजा मामाला सागौर वृत्त का है, जहां 28 अक्टूबर को अवैश शराब पर कार्रवाई के दौरान रॉय ने एक युवक के साथ मारपीट और अभद्रता की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।

आबकारी ने शुरू की मामले की जांच : इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी सांगर ने मंगलवार देर रात जांच के आदेश दिए है। सांगर ने आदेश जारी कर बताया कि रॉय को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की बात मीडिया के जरीए सामने आ रही है। इसमें निष्पक्ष जांच के लिए रॉय को धार, कुक्षी और सागौर वृत्त के दायित्व से मुक्त करते हुए जांच की बात कही है।

Continue Reading

धार

SUTRA Breaking : अवैध खनन और भंडारण पर पूर्व विधायक मेड़ा की पत्नी को 2.13 करोड़ की वसूली का नोटिस

Published

on

भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने की थी शिकायत, जांच के बाद कलेक्टर धार ने जारी किया नोटिस

धार. धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को अवैध उत्खनन एवं भंडारण करने पर खनिज विभाग ने 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की वसूली का नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद 15 दिन के अंदर पूर्व विधायक की पत्नी से जवाब मांगा गया है। अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई करने की बात कही है।

यह मामला बागवान्य स्थित गिट्टी खदान से उत्खनिपटा से जुड़ा है। इस मामले में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने खनिज विभाग को लिखित शिकायत की थी। जांच दल गठित होने के बाद खदान की जांच शुरू की गई। शिकायत सही पाए जाने पर विभाग ने सूचना पत्र जारी किया है।

दरअसल कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा को बागवानया तहसील धरमपुरी में पत्थर गिट्टी खदान आवंटित की है। धरमपुरी विधायक ठाकुर द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को इसकी शिकायत की गई थी। दल ने जांच कर 16 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद खनिज निरीक्षक ने 21 अक्टूबर को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा धार के पत्र क्रमांक 2642 के अनुसार आवंटित खदान के 0.237 हेक्टर क्षेत्रफल से 14 हज़ार 220 घन मीटर खनिज व गिट्टी का खनन होना पाया गया। खनन योजना अनुसार 900 घन मीटर पूर्व से खनिज पत्थर गिट्टी खनन होने का लेख किया गया है। ई-पोर्टल अनुसार खनिज एवं पत्थर मात्रा 5 हज़ार घन मीटर की रॉयल्टी राशि जमा कर परिवहन किया गया। मौके पर 2 हज़ार 400 घन मीटर खनिज पत्थर एवं गिट्टी का स्टॉक रख पाया गया। लेकिन 5 हज़ार 920 घन मीटर खनिज पत्थर एवं गिट्टी का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि 5 हज़ार 920 घन मीटर पत्थर गिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन एवं विक्रय बिना रॉयल्टी किया गया है जो मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के नियम 18 (2) का स्पष्ट उल्लंघन है। मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियम 2022 के नियम 18(2 )के तहत खनिज पत्थर एवं गिट्टी की मात्रा 5920 घन मीटर की रॉयल्टी राशि 7 लाख 10 हज़ार 400 का 15 गुना कुल 2 करोड़ 13 लाख 12 हजार की राशि होती है।

इधर खनिज विभाग द्वारा सूचना पत्र जारी कर पूर्व विधायक की पत्नी हंसा मेड़ा से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है।अन्यथा अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम के तहत एक पक्षी कार्यवाही करने की बात पत्र में कही गई है। इस विषय में शिकायतकर्ता धरमपुरी के विधायक कालू सिंह ठाकुर ने बताया पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ने आवंटित खदान की वजह अपनी दबंगई और प्रभाव से अवैध स्थान पर अतिक्रमण कर अवैध उत्खनन किया और बिना रॉयल्टी के अवैध काम कर मोटा मुनाफा कमाया। मैंने शिकायत की थी जो सही पाई गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि ओंकारेश्वर परियोजना के लिए संबंधित सदभाव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नहर के लिए खदान ली थी। पूरा होने के बाद बचा हुआ बड़ी मात्रा में माल पूर्व विधायक द्वारा हेरा फेरी कर बेच दिया गया। विधायक ठाकुर ने बताया कि इस मामले में वह उच्च स्तर पर शिकायत कर पूर्व विधायक के काले कारनामों को सामने लाएंगे।

Continue Reading

धार

दशहरा : शस्त्र पूजन रक्षा, शक्ति और विजय का प्रतीक………डीआरपी लाइन में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया शस्त्र पूजन

Published

on

-स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, विधायक-कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों ने की सहभागिता

धार. अधंकार पर प्रकाश की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतिक स्वरूप दशहरा उत्सव मनाया जाता है। इस दिन शस्त्र पूजन का भी काफी महत्व है। शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस परंपरा का निर्वहन हर वर्ग करता है। साथ ही शासकीय स्तर पर भी इसका पालन किया जाता है।

इसी कड़ी में शनिवार को दशहरा पर्व पर जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार पहुंचे। वे यहां डीआरपी लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और पुलिस विभाग के पास मौजूद शस्त्रों का विधि-विधान के साथ पूजन किया। इस मौके पर एसपी मनोज कुमार सिंह ने शस्त्रों की जानकारी प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय को दी। पूजन के दौरान विधायक नीना वर्मा और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी विशेष रूप से मौजूद थे।

शस्त्र पूजन का आरंभ

दशहरे पर शस्त्र पूजन परंपरा की शुरूआत को लेकर माना जाता है कि यह प्राचील काल से जारी है। दशहरे पर भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर जीत दर्ज की थी। भगवान श्रीराम की जीत को यादव करते हुए शस्त्रों की पूजा करने की मान्यता है। यह अनुष्ठान युद्ध और संघर्ष में विजय प्राप्त कर आशीर्वाद प्राप्त करने का पर्याय है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि युद्ध पर जाने से पहले शस्त्रों का पूजन पुराने दौर में होता था। शस्त्र पूजन रक्षा, शक्ति और विजय का प्रतीक माना जाता है। साथ ही यह हमारी शक्ति और आत्म सुरक्षा का भी प्रतीक बन गई है।

इस तरह होता है शस्त्रों का पूजन

शस्त्र पूजन के लिए कई तरह की विधियां है, अलग-अलग क्षेत्रों में अलग तरह की विधियां प्रचलित है। सबसे खास सही विधि का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है। दशहरे पर शस्त्रों को साफ स्थान पर रखाकर लाल कपड़ा बिछाकर उन पर फूल, अक्षत, हल्दी चढ़ाई जाती है। पूजा के दौरान निम्नलिखित मंत्र का जाप किया जाता है – ‘शस्त्र देवता पूजनम्, रक्षा कर्ता पूजनम्’……इस मंत्र के माध्यम से शस्त्र देवताओं से सुरक्षा, शक्ति और विजय की कामना की जाती है।

Continue Reading

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.