Connect with us

इंदौर संभाग

सिंडीकेट का चहेते एडीओ रॉय का युवक के साथ अभद्रता व मारपीट का वीडियो वायरल…..प्रभार से हटाया

Published

on

-सागौर वृत्त में कार्रवाई के दौरान युवक के साथ की मारपीट, घटना के बाद आबकारी अधिकारी ने किया अटैच

शराब ठेकेदारों के इशारों पर काम करने के आरोप, आबकारी ने शुरू की मामले की जांच

लखन टांक धार। शराब सिंडीकेट का चहेता माने जाना सहायक आबकारी अधिकारी राधेश्याम रॉय का सागौर वृत्त में निरीक्षण के दौरान अवैध शराब के अहाते के नाम पर अभद्रता करने के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मंगलवार को दिनभर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद धार से लेकर भोपाल तक हडक़ंप मच गया। शराब सिंडीकेट का चहेता होने के कारण रसूख का इस्तेमाल करने में सबसे आगे रहने वाले एडीओ रॉय ने मामला दबाने का प्रयास भी किया, लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी विक्रमदीप सिंह सागर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एडीओ रॉय को कार्यमुक्त करते हुए कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही वीडियो प्रकरण की जांच के आदेश दिए है।

जिला आबकारी कार्यालय में पदस्थ एडीओ राधेश्याम रॉय के पास धार, कुक्षी और सागौर वृत्त का प्रभार है। ऐसे में आबकारी अधिकारी सांगर ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार देर रात आदेश जारी करते हुए एडीओ रॉय को अपने दायित्वों से मुक्त करते हुए कार्यालय में अटैच कर दिया है। इधर वीडियो प्रकरण की जांच भी करवाई जा रही है। इधर वीडियो प्रकरण में जांच के आदेश पर कहा जा रहा है कि इस तरह की कई जांच पहले भी हुई है, लेकिन रॉय का जिले से मोह ऐसा है कि वे सालों से यहीं जमे है। इस बार भी जांच की पूर्ति होने पर दोबारा कार्यलय से वृत्त में फिर दौड़ लगाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

शराब ठेकेदारों पर काम करने के आरोप : सूत्र बताते है कि एडीओ रॉय शराब सिंडीकेट और ठेकेदारों के इशारे पर काम करते है। इस कारण एडीओ रॉय का धार जिले से मोह नहीं जाता है। यहीं कारण है धार, पीथमपुर, धामनोद, कुक्षी और फिर घूमकर धार में आ गए है। लेकिन इनके कार्यकाल इतने सरल नहीं है जो सुर्खियों में न आए हो। एडीओ रॉय के कार्यकाल के दौरान शिकायतें और वाद-विवाद आम है। इसके पहले धरमपुरी के निकट उमरबन में एक आदिवासी युवक की पीटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी। इसका कारण एडीओ रॉय थे। वीडियो वायरल होने के बाद रॉय पर कार्रवाई के लिए पूर्व कांग्रेसी विधायक पांचीलाल मेड़ा को मोर्चा खोलना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार एडीओ रॉय पर कार्रवाई नहीं कर पाई। ऐसे में पूर्व विधायक मेड़ा ने इस्तीफे की धमकी तो सरकार ने कार्रवाई करते हुए रॉय को खरगोन भेज दिया था।

खरगोन में भाजपा नेता से विवाद : सूत्र बताते है कि खरगोन जाने के बाद एडीओ रॉय का खरगाने में भी किसी भाजपा नेता से विवाद हो गया। इसमें भाजपा नेता ने रॉय की शिकायत की तो रॉय फिर घूम फिरकर धार आ गए। तब से वे धार में ही जमे हुए है। अब ताजा मामाला सागौर वृत्त का है, जहां 28 अक्टूबर को अवैश शराब पर कार्रवाई के दौरान रॉय ने एक युवक के साथ मारपीट और अभद्रता की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।

आबकारी ने शुरू की मामले की जांच : इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी सांगर ने मंगलवार देर रात जांच के आदेश दिए है। सांगर ने आदेश जारी कर बताया कि रॉय को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवक के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की बात मीडिया के जरीए सामने आ रही है। इसमें निष्पक्ष जांच के लिए रॉय को धार, कुक्षी और सागौर वृत्त के दायित्व से मुक्त करते हुए जांच की बात कही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर संभाग

 जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा : महू में कांग्रेस की रैली में प्रियंका का आना टला, अब सिर्फ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे

Published

on

रैली से पहले कांग्रेस नेता बाबा साहब की जन्मस्थली पर भी पहुंचेंगे, राजनीतिक भाषण पर प्रतिबंध नहीं

महू। भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आज कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा होने जा रही है। इसमें शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी पहुंचेंगे। पहले प्रियंका वाड्रा भी इसमें शामिल होने वाली थीं, लेकिन उनका आना टल गया। कार्यक्रम वेटरनरी महाविद्यालय के पास स्थित मैदान में होगा।

रैली की अनुमति प्रशासन ने राजनीतिक व धर्मविरोधी भाषण प्रतिबंधित रखने की शर्त पर जारी की है। इस शर्त को देखते ही कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद भी प्रशासन ने जो संशोधित अनुमति पत्र जारी किया है, उसमें सभा में धर्मविरोधी भाषण नहीं देने की शर्त लगाई गई।

राजनीतिक भाषण पर प्रतिबंध नहीं
राजनीतिक भाषण पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बता दें कि कांग्रेस की इस जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा में पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे भाषण देंगे। आयोजन के लिए इंदौर ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इसमें रैली में कोई भी राजनीतिक व धर्मविरोधी भाषण प्रतिबंधित रखने की शर्त लगाई गई।

सोर्स – नईदुनिया वेबसाइट

Continue Reading

इंदौर संभाग

महेश्वर में एमपी कैबिनेट की बैठक, उज्जैन सहित 17 नगरों में शराब बंदी पर हो सकता है फैसला

Published

on

– मंडलेश्वर में होगी आमसभा, महेश्वर के साथ प्रदेश के विकास के लिए कई नीतिगत निर्णय लिए जाएंग

महेश्वर, खरगोन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सार्थक कर रहे हैं। पवित्र व पर्यटन नगरी महेश्वर में देवी अहिल्याबाई के 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इसमें 17 नगरों में शराब बंदी को लेकर भी फैसला हो सकता है।

देवी अहिल्या घाट पर पूजन-अभिषेक के बाद मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सहयोगी किले पर काले पाषाणों से उकेरी गई शिल्पकला को निहारेंगे। इसके बाद देवी अहिल्याबाई की राजगद्दी व देव पूजा के साथ स्वर्ण झूले के दर्शन करेंगे। नर्मदा रिट्रीट पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी। 21 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती के नेतृत्व में महेश्वर में मप्र कैबिनेट की बैठक हुई थी।

मंडलेश्वर में होगी आमसभा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव महेश्वरी साड़ी तैयार करने वाली महिला बुनकरों से संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में महेश्वर के साथ प्रदेश के विकास के लिए कई नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद मंडलेश्वर में आमसभा होगी।

कैबिनेट में शामिल होने वालों के लिए 17 प्रकार के मालवी व निमाड़ी व्यंजन हैं। मुख्यमंत्री मंडलेश्वर में 982 करोड़ 59 लाख की महेश्वर-जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास भी करेंगे। इस योजना से तीन जिलों में पानी पहुंचेगा।

इन 17 शहरों में शराब बंदी पर निर्णय

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट बैठक में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। यदि शराब पर प्रतिबंध लगाया गया तो उज्जैन सहित प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू हो सकती है। इनमें अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा, ओंकारेश्वर, मंडला, मुलताई, दतिया, जबलपुर, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, मंडलेश्वर, मंदसौर, बरमान और पन्ना के नाम शामिल हो सकते हैं।

यह है महेश्वर का महत्व

देवी अहिल्याबाई होलकर का जन्म वर्ष 31 मई 1725 को महाराष्ट्र राज्य के चौंढी नामक गांव (जामखेड़, अहमदनगर) में हुआ था। वे एक सामान्य किसान की बेटी थीं। उनके पिता मान्कोजी शिंदे किसान थे। अहिल्याबाई रोजाना शिव मंदिर में पूजन करती थीं।

10 वर्ष की अल्पायु में ही होलकर वंशीय राज्य के संस्थापक मल्हारराव होलकर के पुत्र खंडेराव के साथ वे परिणय सूत्र में बंध गई थीं। उन्होंने कई तीर्थ स्थानों के साथ ही मंदिर, घाट, कुएं, बावड़ियों, भूखे लोगों के लिए अन्नक्षेत्र और प्याऊ का निर्माण भी कराया।

साथ ही साड़ियां बनवाने के लिए बुनकरों को बसाया। यहां महेश्वरी साड़ियों का निर्माण किया जाता है। साल 1754 में जब अहिल्याबाई होलकर महज 21 साल की थीं, तभी पति खांडेराव होलकर कुंभेर के युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए।

अहिल्याबाई ने पति की मौत के बाद सती होने का फैसला लिया, लेकिन ससुर मल्हार राव होलकर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। देवी अहिल्याबाई का 13 अगस्त 1795 को देवलोकगमन हुआ।

सोर्स – नईदुनिया वेबसाइड

Continue Reading

इंदौर संभाग

Union Carbide Waste : जहरीले कचरे को कंटेनरों में भरने का काम पूरा, भोपाल से पीथमपुर के लिए होंगे रवाना

Published

on

करोंद, फंदा और इंदौर बाईपास रहेगा रूट, सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती होगी

भोपाल (Union Carbide Waste)। भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को कंटेनरों में भरने का काम पूरा हो चुका है। अब इन्हें जल्द ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीथमपुर भेजा जाएगा।

यह कॉरिडोर करोंद, फंदा और इंदौर बाईपास होते हुए पीथमपुर पहुंचेंगे। इसमें लगभग पांच से छह घंटे का समय लगेगा। इसमें पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों की मदद ली जा रही है। इस दौरान कंटेनरों की आवाजाही की निगरानी की जाएगी, जिससे रास्ते में किसी तरह की कोई समस्या न हो। कंटेनर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के नेतृत्व में रवाना किए जाएंगे।

40 साल बाद मिल रही घातक कचरे से मुक्ति
हाई कोर्ट की ओर से एक महीने के भीतर जहरीला कचरा हटाने के आदेश के बाद प्रशासन भोपाल की जमीन से यूनियन कार्बाइड का दाग धोने की ओर आगे बढ़ा है। 337 टन जहरीले कचरे को हवा रहित

12 कंटेनरों में लोड कर दिया गया है।
अब इन कंटेनरों को भोपाल से लगभग 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट (रामकी) कंपनी तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।
जहरीले कचरे को कंटेनर में रखने से पहले 100 से अधिक कर्मचारियों ने हवा रहित बैग में पैक किया। इसका काम रविवार सुबह से शुरू कर दिया गया था, जो सोमवार शाम तक पूरा कर लिया गया।
यह पूरी प्रक्रिया केंद्रीय व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों की देखरेख में की गई। यहां लगे मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट पहनाकर पैकिंग का काम कराया गया है। इनकी शिफ्ट प्रत्येक आधे घंटे में बदली गई।
कचरे की जांच में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञ जुटे हुए हैं। उन्होंने यूनियन कार्बाइड कारखाना में कचरा बैग में भरने से पहले नमूने लिए और फिर कंटेनर में लोड करते समय भी परीक्षण किया गया।

पीथमपुर में यह रहेगी प्रोसेस
अधिकारियों के अनुसार, पीथमपुर में रामकी कंपनी ने जहरीला कचरा रखने के लिए अलग से सुरक्षित लैंडफिल साइट का निर्माण किया है। यहीं पर 337 टन कचरे को बैग में ही रखा जाएगा। कंपनी कचरा जलाने से पहले भी इसका परीक्षण करवाएगी।

विज्ञानी कचरे के कुछ हिस्से को लेकर उसका परीक्षण करेंगे। यदि पर्यावरण को लेकर सभी जांच रिपोर्ट सकारात्मक रही, तो इसको जल्द से जल्द जलाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे जलाकर खत्म करने में तीन से नौ महीने का समय लगने का दावा किया जा रहा है।

पीथमपुर में विरोध, दिल्ली में जंतर-मंतर पर दिया जाएगा धरना
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा पीथमपुर में निष्पादित करने का विरोध किया जा रहा है। दो दिन से इसको लेकर लोग सड़क पर विरोध करते नजर आए। विभिन्न श्रमिक और सामाजिक संगठनों की ओर से अधिकारियों को ज्ञापन देकर भोपाल के कचरे को पीथमपुर में न जलाए जाने की मांग करते हुए कहा गया कि इससे स्थानीय लोगों को समस्याएं हो सकती हैं। पीथमपुर बचाओ समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने अब एलान किया है कि वे दो जनवरी को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर विरोध करेंगे।

सोर्स – नईदुनिया न्‍यूज वेबसाइड़

Continue Reading

Website Owner : Lakhan Tank

Contact us : +919770922244

Advertisement

Trending

Copyright © 2024 Sutraa News. Made with ❤️ by Junior Digital.