धार
STURA News : ‘एक थाली-एक थैला’ कुंभ को करेगा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त

-महामंडलेश्वर डॉ. नृर्सिंहदास महाराज द्वारा हरित कुंभ अभियान का शुभारंभ
धार. आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ के 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होने वाले है। कल्पना करें कि इतने तीर्थयात्रियों के भोजन आदि में कितना पॉलीथीन व डिस्पोजल(प्लास्टिक या कागज) लग सकता है जो कचरा बनकर तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता है। महाकुंभ में कुल 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है।
यह बात महाकुंभ प्रयागराज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर शनिवार को स्थानीय होटल पर प्रेसवार्ता में पत्रक विमोचन के दौरान महामंडलेश्वर डॉ. नृसिंह दास महाराज ने कही। साथ ही सभी से आग्रह किया है कि इस अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन अपने स्तर पर स्वच्छता व कचरा निस्तारण की व्यवस्था करेंगे ही। लेकिन कचरा न हो या कम हो, यह तो हम कर ही सकते हैं। हमारा प्रयास है कि अपना यह महाकुंभ पर्यावरण अनुकूल बने, हरित कुंभ बने। हमने संकल्प लिया है कि हर घर से ‘एक थाली एक थैला’ संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थयात्रियों तक पहुंचाया जाए। हर कुंभ यात्री के पास भोजन के लिए थाली हो व सामान के लिए थैला हो तो हम कचरे को बहुत कम कर सकते हैं।
समाज ने बढ़ाए सहयोग के हाथ
इस पुनित कार्य में धार से भी 21 हजार थाली और थैले एकत्रित कर प्रयाग महाकुंभ में भेजने का लक्ष्य तय किया है। पर्यावरण गतिविधि के जिला सह संयोजक मृणाल दौराया ने बताया धार केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक शास्त्री ने 110 थैला-थाली की घोषणा की। प्रेस क्लब ने 21 थैला और थाली, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विश्वास पांडे ने समाज की तरफ से 250 और स्वयं द्वारा 110 थैला और थाली देने की की घोषणा की। इसी तरह विभिन्न पदाधिकारियों और समाजजनों ने थैला और थाली देने की सहमति दी।
पर्यावरण संरक्षण में बहुत ही सराहनीय पहल
अग्रवाल समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा ये पर्यावरण संरक्षण में बहुत ही सराहनीय पहल है। प्रत्येक समाज जन तक यह संदेश पहुंचना चाहिए। इस उद्देश्य से अग्रवाल समाज प्रत्येक घर पर जाकर उनसे इस पवित्र अभियान के लिए सहयोग लेगा। जिस से प्रत्येकजन के अंदर भाव जाग्रत होगा और इस पवित्र महाकुंभ में उसकी आहुति भी डलेगी।
समाज द्वारा बर्तन प्रदान किए जाएंगे
यह अभियान से सकल पंच फूलमाली समाज ने प्रेरणा लेते हुए घोषणा की। समाज की तरफ से कहा गया कि अब समाज में होने वाले सभी प्रकार के सहभोज में समाज द्वारा बर्तन प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रमों में प्लास्टिक, पत्तल-दोने व डिस्पोजल ग्लास का उपयोग पूरी तरह बंद किया जाएगा। संचालन गायत्री परिहार ने किया। आभार अभिषेक भंडारी ने माना।
धार
स्विमिंग पूल : कछुआ गति ने तैराकी के शौकिनों को किया निराश

4 महिनों में बनाकर करना था तैयार, 8 महीनों बाद भी अधूरा
धार। अंतरराष्ट्रीय मानक का स्विमिंग पूल के निर्माण शुरू होने से जिले के तैराकों में उम्मीद जागी थी, लेकिन इसके निर्माण की गति कछुआ गति से किए जाने से उनमें अब केवल निराशा व्याप्त है। 17 सितंबर 2024 में इसका कार्य आरंभ किया गया था तब इसे चार महीने में बनाकर देने का टारगेट फिक्स किया गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी की अनदेखी और ठेकेदार के कार्य करने की धीमी गति ने इसे अब तक पूरा नहीं किया है। अभी कितना समय और लगेगा इसका जवाब न तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के पास है, न ठेकेदार के पास।
जिला मुख्यालय पर इस स्विमिंग पूल का निर्माण शुरू किए 8 महीने बीत चुके हैं। अभी तक तो केवल अधूरा स्ट्रक्चर ही बन पाया है। जिला मुख्यालय पर बन रहे स्विमिंग पूल की लागत 3 करोड़ रुपए बताई गई है। बता दें कि 17 सितंबर 2024 को भूमिपूजन हुआ था। पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर जारी होने के बाद भी काम दिल्ली की फर्म ने देरी से शुरू किया था। अभी तक केवल 60 फीसदी कार्य ही संपन्न हो पाया है।
शहर में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल (स्विमिंग पूल) बनने की जानकारी जब खेल प्रेमियों को लगी तो उन्हें उम्मीद थी कि इस बार गर्मी के दिनों में ही उन्हें तैराकी का आनंद लेने का अवसर मिल पाएगा, लेकिन इसके निर्माण की गति ने उनकी उम्मीदों को तोड़कर रख दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधीन इस कार्य को दिल्ली की फर्म बना रही है । इसका काम जल्दी पूरा किया जाता तो संभव था कि यहां पर अब राष्ट्रीय स्तर की तैराकी स्पर्धाए भी हो सकती थीं और तैराकी के खिलाड़ियों की खेप भी तैयार हो सकती थी, लेकिन ठेकेदार की ओर से हो रही लापरवाही के कारण अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि विगत साल 3 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। शहर में तैराकी का शौक रखने वाले खिलाडी के लिए आधुनिक स्विमिंग पूल की सुविधा मिलने का सपना जागा था। उदय रंजन क्लब के समीप एसपीडीएस मैदान जमीन चिन्हित होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन टारगेट के अनुसार इसमें न तो पीडब्ल्यूडी और न ही ठेकेदार कंपनी इसमें अब तक गति नहीं आ पाई है जबकि, इसको 120 दिनों यानी 4 महीने में पूरा करना था। लगभग 8 महीने से भी अधिक समय हो गया, लेकिन कार्य तो पूरा होना तो दूर काम में गति ही नहीं आ पाईं। इसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की अनदेखी अधिक जिम्मेदार है।
कार्य में देरी होने पर विभाग को ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जानी चाहिए, लेकिन विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। नागरिकों ने बताया कि यहां बनने वाले स्विमिंग पूल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तो रहेंगी, लेकिन इसको समय सीमा में पूरा तो करना चाहिए था। बता दें कि इसमें राष्ट्रीय स्तर की स्पधाओं के साथ ही खिलाडि ?रों को तैराकी की ट्रेनिंग भी देने का प्रावधान है। 20 गुणा 50 मीटर के स्विमिंग पूल में तैराकी की स्पर्धाओं के अलावा नागरिकों को तैराकी का शौक भी पूरा करने का अवसर मिल पाएगा। देरी के कारणों के बारे में जब अधिकारियों से बात की जाती है तो वे इस बारे में बात ही नहीं करना चाहते।
- ये सुविधाएं मिलेंगी
- राष्ट्रीय स्तर के मापदंड अनुसार होगा निर्माण।
- चैचिंग रूम, शॉवर व टॉयलेट की रहेगी सुविधा |
- तैराकी के अनुरूप किया जाना है निर्माण ।
- तैराकी का अभ्यास कर सकेंगे खिलाड़ी।
धार
बदनावर में लोकायुक्त की कार्यवाही, रोजगार सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त डालने के एवज में मांगी थी 15 हजार की रिश्वत
धार। लोकायुक्त पुलिस ने बदनावर की ग्राम पंचायत सांगवी के रोजगार सहायक मदललाल डामर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत किस्तो की पहली किस्त के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक अनिल निनामा ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की थी आज लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
आवेदक अनिल पितारूगनाथ निनामा निवासी ग्राम दौलतपुरा ग्राम पंचायत सांगवी ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उसनी माताजी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुटीर स्वीकृत हुए थे। स्वीकृत आवासों की पहली किस्त 25 हजार आवेदक एवं उसकी मामाजी को मिलना थी।
रोजगार सहायक मदललाल डामर द्वारा स्वीकृत पहली किस्त अनिल निनामा और उनकी माताजी के खाते में डालने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त में शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमें आरोपी 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर गुरुवार को ट्रैप दल का गठन किया गया, ट्रैप दल के सदस्यों ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगोहाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही सर्किट हाउस बदनावर में की जा रही है।
धार
तेज रफ्तार ट्रॉले ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत, महिला और दो साल का मासूम घायल

– इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ हादसा, हादसे के फरार हुआ चालक
धार जिले के बोधवाड़ा क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्राॅले ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला और दो वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार धार की ओर आ रहे थे कि तभी सामने से आ रहे तेज गति वाले ट्रक क्रमांक एन 01 एडी 6568 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दिलीप नामक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं, बाइक पर सवार सीमा नामक महिला और एक दो वर्षीय बच्चा यश गंभीर रूप से घायल हो गए। दिलीप पिता पुनिया अपनी बहन सीमा पति धीरेंद्र के साथ धार के निजी अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जिला चिकित्सालय में डॉक्टर राहुल ने बताया कि मृतक दिलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, घायल सीमा बाइक का हादसे में पेर फैक्चर हुआ है, उपचार के साथ वार्ड में भर्ती किया गया है।
-
धार8 months ago
CM visit In Amzera : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमझेरा, मिथ्या तोड़ कर लगाएंगे विराम….ढ़ाई घंटे रुकेंगे अमझेरा
-
धार8 months ago
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज अमझेरा की मिथ्या को लगाएंगे विराम
-
धार8 months ago
Sutra LIVE : स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय घेरा
-
धार8 months ago
धार में सड़क हादसा : दो पुलिसकर्मियों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
-
धार8 months ago
SUTRA NEWS : बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन खिंचकर ले बड़ा बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना
-
धार8 months ago
दर्दनाक हादसा : गणपति घाट पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर, हादसे में मां और 7 साल के मासूम की मौत, दो गंभीर घायल
-
मध्यप्रदेश8 months ago
Sutra Breaking : धार में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क
-
बिजनस8 months ago
SUTRAA STOCK MARKET ANALYTICS : JIOFIN खरीदें या इंतजार करें, जिनके पास है वह होल्ड करें या बेच दें?