Badnawar News : कंटेनर से ले जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ाई….700 पेटी अवैध शराब जब्‍त

गुजरात ले जाया जा रहा था शराब से भरा कंटेनर, 78 लाख रुपए की शराब के साथ एक आरोपी पकड़ाया

धार। विधानसभा चुनाव के बाद बदनावर पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। रतलाम की तरफ से गुजरात जा रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है। इस कंटनेर से पुलिस ने 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्‍त की है। इस अवैध शराब को गुजरात में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बदनावर पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस शराब की कीमत 78 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब परिवहन के संबध में पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इस दिशा में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक टीम घटित की गई।

इसी कड़ी में बदनावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर रतलाम तरफ से आ रहा है तथा गुजरात तरफ जाएगा। जिसकी बाडी पर पीछे की तरफ कार्गो मुवर्स लिखा है। कंटेनर का नंबर आरजे-14-जीके-7195 है। सूचना पर थाना बदनावर में गठित टीम की। इसमें एएसआई दिनेश सिसोदिया, चंद्रपालसिंह राजावत, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुश्वाह को सूचना तस्दीक के लिए भेजा गया। गठित टीम द्वारा महू-नीमच फोरलेन रोड हरीयाली बाजार के सामने ग्राम ‍पिटगारा पर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार कंटेनर आता दिखा। जिसे रोका व ड्राइवर से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पुछते ड्रायवर द्वारा संतुष्टिपुर्वक जवाब नहीं दिया। जिस पर उसका नाम पुछते अपना नाम प्रमोद कुमार पिता काशीराम यादव निवासी मनोहर नगर पिलखना फरूखाबाद मेरापुर फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश का होना बताया।

कंटेनर में भरी थी शराब

मौके पर उचित स्थान न होने से कंटेनर को थाने लाया गया। जहां कंटेनर की जांच की तो पीछे का गेट खोलने पर उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। आरोपी प्रमोद कुमार से शराब के परिवहन करने व रखेन के संबंध में लाइसेंस का पूछते चालक द्वारा लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया। चालक प्रमोद कुमार द्वारा कंटेनर में भरी शराब के संबंध में संतुष्टिपुर्वक जवाब न देने व कोई लाइसेंस व दस्तावेज नहीं होने से अवैध शराब को विधिवत् समक्ष पंचान जब्‍त किया गया। आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब के संबध में पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम एएसआई दिनेश सिसोदिया, चंद्रपालसिंह राजावत, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुश्वाह की सराहनीय भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।

रायल स्टेग – 257 पेटी 2- मेकडावल – 93 पेटी 3- मैजिक मुमेंट– 350 पेटी 4- कंटेनर RJ-14-GK-7195 कुल पेटी 700 पेटी (कुल 6184.8 बल्क लीटर) शराब की कीमत 78 लाख रूपये करीबन व ट्रक की कीमत 30 लाख रूपये करीबन कुल कीमती करीबन 01 करोड 08 लाख रूपये हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.