Dhar News : सरदारपुर के भोपावर में चुनावी रंजीश में विवाद, आगजनी-तोड़फोड़….12 पर नामजद FIR

कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने की बात पर की मारपीट, बाइक को फूंका….गोलियां भी चलने की बात आई सामने

धार। सरदारपुर के ग्राम भोपावर में चुनावी रंजीश के चलते बड़ा विवाद देखने को मिला है। बीती रात एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने ग्राम भोपावर में एक व्‍यक्ति के घर पर हमला कर दिया। लोगों से जमकर मारपीट की गई। साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ कर आगजनी की गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान गोलियां भी चलाई गई। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

सरदारपुर पुलिस के अनुसार फरियदी मोहन पिता रमेश डावर निवासी भोपावर के साथ मारपीट, तोड़फोड़ व जानलेवा हमला करने के मामले में केेस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया कि मोहन अपने घर पर था, तभी राजेंद्र अपने हाथ में फालिया लेकर साथियों के साथ तीन वाहन क्रमांक एमपी-43-सी-8094, एमपी-09-सीक्‍यू-0371 व यूपी-83-एटी-7947 में सवार होकर पहुंचे। आरोपियों ने कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने की बात कहते हुए गालीगलौज की। साथ ही फरियादी मोहन व पिता रमेश डावर के साथ मारपीट की। फरियादी मोहन की मां शांताबाई के साथ भी मारपीट की गई। बीचबचाव करने पहुंचे कान्‍हा पिता धनसिंह व को भी पीटा। आरोपियों ने एकमत होकर घर के बाहर व आसपास खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की। वाहनों के कांच फोड़ दिए।

इन पर केस दर्ज

इस घटना में शामिल 12 आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किए है। इनमें आरोपी राजेंद्र पिता तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा, भारत मखोड निवासी भोपावर, दिलीप निवासी कपास्थल, योगेश खराडी निवासी बडवैली, बादल पिता दशरथ कटारा निवासी मोरगांव, शंकर पिता कन्नीराम गामड़ निवासी गोलपुरा, देवानंद पिता सुखाराम खराडी निवासी 8 तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा, अर्जुन पिता तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा, भारतसिंह पिता तोलराम गामड़ निवासी गोलपुरा सहित दो महिलाओं के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 436, 294, 323, 452, 427 व 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। इस संबंध में सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि मामले को लेकर जांच चल रही हैं। प्रकरण दर्ज किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.