Dhar News : धार के एसपीडीए मैदान पर विवाद…..पुलिस ने दर्ज की FIR

दोनों पक्षों ने लगाए मारपीट के आरोप, मामला मतदान वाले दिन वायरल हुए ऑडियो का

धार। शहर के एसपीडीए मैदान पर सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे पूर्व पार्षद और पूर्व भाजयुमो नेता के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने इसके बाद थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज की है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर विवाद कर गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच की बात कही जा रही है। बता दें कि मतदान वाले दिन एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो को लेकर दावा था कि इसमें पूर्व भाजयुमो नेता दीपक डामोर और पूर्व पार्षद बंटी डोड के बीच बातचीत के दौरान विवाद और गालीगलौज की गई। हालांकि इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। लेकिन मतदान वाले दिन 17 नवंबर को दिनभर यह ऑडिया सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस ऑडियाेे को लेकर सोमवार को विवाद होने की बात कही जा रही है।

कोतवाली थाने पर पूर्व पार्षद बंटी डोड की रिपोर्ट पर दीपक पिता किशन निवासी विनायक कुंज कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया सुबह 9.30 बजे एसपीडीए मैदान में अपने साथी सौरभ, भूपेंद्र व श्रीजीत के साथ घूम रहा था, तभी एसपीडीए ग्राउंड के मेन गेट के पास फूटबाल पोल के पास पीछे से दीपक आया और पीछे से मेरी कॉलर पकड़ते हुए बोला कि तुने मेरी कॉल रिकार्डिंग वायरल क्‍यों की। रिपोर्ट में डोड ने बताया कि विरोध करने पर दीपक पिस्‍टल निकालने लगा। इस घटना के बाद थाने पहुंचकर दीपक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। वहीं फरियादी दीपक डामोर ने भी बंटी डोड व दो अन्‍य के खिलाफ आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करवाया है। अजाक थाना धार पर यह प्रकरण दर्ज करवाया गया है। फरियादी दीपक ने बताया 17 तारीख की रात को भक्‍तांबर चौराहेे पर मुझे बंटी ने रोककर कहा था कि तुझे कांग्रेस का काम करना है, काम नहीं करेगा तो जान से खत्‍म कर दूंगा। इसके बाद मैं घर चला गया, घर गया तब भी फोन आया और मुझे गालीगलौज की गई। 18 की सुबह जब मैं पट्ठा चौपाटी से निकल रहा था तो बंटी ने मुझे धमकाया। दीपक ने बताया आज सुबह मैं एसपीडीए ग्राउंड पर सुबह 9.30 बजे घूम रहा था। तभी बंटी अपनी कार से आया, कार में तीन-चार अन्‍य लोग भी थे। उन्‍होंने कार से फालिया निकाला और मुझे मारने के लिए दौड़े। बंटी के साथ अन्‍य भी थे, उन्‍होंने कट्टा निकालकर हवाई फायर किया। मैं जैसे-तैसे वहां से निकला और थाने पर पहुंचकर सूचना दी और केस दर्ज करवाया।

इस मामले में सीएसपी धार रवींद्र वास्‍केल ने बताया थाना कोतवाली में बंटी ने केस दर्ज करवाया है। वहीं थाना अजाक में दीपक ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.