Gold and Silver Price in MP: वैवाहिक सीजन से सराफा बाजार को उम्मीद, सोना-चांदी के दाम घटे


Gold and Silver Price in MP: इंदौर में सोमवार को सोना कैडबरी 61900 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73550 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 02:50 AM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Nov 2023 01:21 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: वैवाहिक सीजन से सराफा बाजार को उम्मीद, सोना-चांदी के दाम घटे

Gold and Silver Price in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय सराफा बाजार में त्योहारी ग्राहकी सिमटने के बाद ज्वेलर्स वैवाहिक ग्राहकी के प्रति उत्साहित है। 23 नवंबर से शादियां शुरू हो रही हैं, ऐसे में बाजार में छुटपुट रूप से ग्राहकी निकलने भी लगी है। इधर, सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई। इंदौर में सोना कैडबरी 150 रुपये घटकर एक बार फिर 62 हजार के नीचे 61900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी आंशिक घटकर 73550 रुपये प्रति किलो रह गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकती है और जब बाजार कुछ घटते हैं तो बाजार में ग्राहकी का माहौल बनने लगता है। यही वजह है कि सोमवार को भारतीय बाजार तो कमजोर रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते वायदा मजबूत रहा। कामेक्स पर सोना पांच डालर बढ़कर 1985 डालर प्रति औंस और चांदी नौ सेंट बढ़कर 23.80 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि विदेशों में मजबूती के चलते भारतीय बाजारों में ज्यादा मंदी की गुंजाइश करना बेमानी होगी। कामेक्स सोना ऊपर में 1985 तथा नीचे में 1973 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.80 व नीचे में 23.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 61900 सोना (आरटीजीएस) 62600 सोना (91.60 कैरेट) 57340 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 62050 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73550 चांदी टंच 73750 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74300 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 73600 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 62400 रुपये तथा सोना रवा 62000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72500 रुपये तथा चांदी टंच 72100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 825 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 62600 रुपये तथा सोना रवा 62550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 74000 रुपये तथा चांदी टंच 74100 रुपये प्रति किलो बोली गई।



Source link

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.