Indore Mandi Bhav: राजस्थान में मूंग बिक्री टेंडर बंद करने की चर्चा, इंदौर मंडी भाव में तेजी


Indore Mandi Bhav: इंदौर में सोमवार को मूंग 9500-9600, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 02:05 AM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Nov 2023 02:05 AM (IST)

Indore Mandi Bhav: राजस्थान में मूंग बिक्री टेंडर बंद करने की चर्चा, इंदौर मंडी भाव में तेजी

Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मूंग में लोकल मिलों के साथ ही स्टाकिस्टों की जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। दरअसल, राजस्थान में एमएसपी पर मूंग की खरीदी शुरू हो चुकी है। हालांकि, मंडी भाव और एमएसपी में ज्यादा अंतर नहीं होने से किसान नाफेड को कम मूंग बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार हल्का माल ही अधिक चलेगा क्योंकि बेस्ट क्वालिटी के मूंग की भारी किल्लत होने लगी है। देश में मूंग की आवक फिलहाल राजस्थान में ही छुटपुट रूप से हो रही है। अन्य राज्यों में आवक बेहद कमजोर है।

राजस्थान के नागौर और मेड़ता मंडी में अभी भी मूंग की आवक अच्छी है। हालांकि, नाफेड की खरीदी शुरू होने से बाजार के सेंटीमेंट में तेजी आने लगी है। इधर, ऐसी भी चर्चा है कि नाफेड राजस्थान मूंग के बिक्री टेंडर जल्द बंद कर सकता है। इसकी वजह से बाजारों में तेजी को सपोर्ट मिला है। जानकारों के अनुसार वर्तमान नीचे भाव से मूंग में 300-400 की और तेजी नजर आ रही है। मूंग की सामने (चार-पांच महीने) अब बड़ी फसल नहीं है ऐसे में भाव को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

इंदौर में सोमवार को मूंग 9500-9600, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। दूसरी ओर तुवर में लेवाली बेहद कमजोर होने और अच्छी आवक के साथ ही आयातित मालों सस्ते दामों पर आने के कारण घरेलू बाजार भी लगातार टूट रहे है। सोमवार को इंदौर में तुवर महाराष्ट्र सफेद घटकर 11500-11700, कर्नाटक 11700-11800, निमाड़ी तुवर 9501-11300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

चने में लेवाली अच्छी रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। चना कांटा 6375-6400 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। इसके समर्थन में चना दाल में भी 50 रुपये का सुधार रहा। डॉलर चने में घरेलू मांग घटने और आवक अच्छी होने से भाव में नरमी रही। काबुली चना करीब 100 रुपये तक घटाकर बोला गया। हालांकि, ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम है। कंटेनर में डॉलर चना (40/42) 16500, (42/44) 16300, (44/46) 16100, (58/60) 14600, (60/62) 14500, (62/64) 14400 रु. क्विंटल रह गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 6375 से 6400, विशाल 6200, डंकी 5601-5751, मसूर 6201, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11500-11700, कर्नाटक 11700-11800, निमाड़ी तुवर 9501-11300, मूंग 9500-9600, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9200-9700, मीडियम 7500-8500, हल्का उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी 2650-2700, मालवराज 2600-2650, बेस्ट 2700-2725 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 8220-8300, मीडियम 8400-8500, बेस्ट 8600-8700, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 14900-15000, बेस्ट 15400-15600, ए. बेस्ट 16500-16600, ब्रांडेड तुवर दाल 17000, उड़द दाल 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, उड़द मोगर 11700-11800, बेस्ट 11900-12100 रुपये।

इंदौर चावल के दाम – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-125500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।

आटा-रवा भाव – आटा 1520-1540, मैदा 1550-1555, रवा 1580-1600 और बेसन 3900-4000 रुपये कट्टा।



Source link

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.