धार
देवीजी प्रांगण में मेले की दुकानों को जल्दी बंद करवाने कें विरोध में व्यापारीयों ने दिया धरना…. समझाइश कें बाद माने
तय समय से पहले मेले की दुकानों को बंद करने को लेकर विरोध, अब रात की 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने
– मेले कें अंतिम 3 दिन रात की 2 बजे तक संचलित होंगी दुकाने
धार। शारदीय नवरात्री कें चलते देवीजी प्रांगण में 9 दिवसीय मेले का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मेले में संचालित दुकानों को रात्रि के 10: 30 बजे से 11: 00 के बीच बंद करवा दिया जाता है इसके विरोध में मेले के व्यापारी लामबंद हो गए। विरोध स्वरूप मेले के व्यापारियों ने सोमवार शाम 6 : 00 बजे से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। व्यापारी समय से पहले दुकान बंद करवाने का विरोध करने लगे। धरने की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी वैसे ही तहसीलदार दिनेश उईके, सीएसपी रविंद्र वास्केल और नपा सीएमओ विकास डावर मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाइश दी। अधिकारियों और व्यापारियों में काफी देर तक बहस चलती रही। अधिकारियों की समझाइए इसके बाद व्यापारियों ने धरने को समाप्त किया।
व्यापारियों ने समय से पूर्व मेले की दुकानों को बंद करवाने का विरोध जताते हुए कहा कि दूर-दराज से लोग हर वर्ष मगर कालिका के प्रांगण में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मां गढ़ कालिका का मेला शाम के 7: 00 बजे से रात की 12: 00 बजे तक पीक पर रहता है। प्रशासन द्वारा समय से पूर्व ही मेले की दुकानों को बंद करवा दिया जाता है जिससे व्यापार पर गहरा असर भी पड़ता है।
अधिकारियों की समझाइश के बाद निष्कर्ष स्वरूप रात की 11 के बजाय 12: 00 बजे तक मेले की दुकान खुली रहेगी। मेले के अंतिम तीन दिनों तक मेले की दुकाने रात्रि की 2:00 बजे तक खुली रहेगी। प्रशासन और व्यापारियों समय को लेकर सहमति बनी जिसके बाद व्यापारी धरने पर उड़ गए और अपनी दुकानों को खोलने का फैसला किया।